भोपाल, 8 अप्रैल . मध्य प्रदेश की कैबिनेट ने गौशाला की गायों के लिए दी जाने वाली राशि 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए प्रतिदिन कर दी है. वहीं, पशु विकास योजना का नाम बदलकर डॉ. अंबेडकर के नाम पर किया गया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. इसके मुताबिक, गौशाला में प्रति गाय दी जाने वाली राशि 20 की बजाय अब 40 रुपए होगी. इसके साथ ही पूरे राज्य में पीपीपी मोड पर गौ विहार का निर्माण किया जाएगा.
वहीं, पशुपालन विभाग की पशु विकास योजना का नया नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर होगा.
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले में स्थित श्री आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम आएंगे. वहीं, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल में रहेंगे. अमित शाह की उपस्थिति में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और राज्य शासन एवं दुग्ध संघों के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे.
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 12 से 14 अप्रैल तक दिल्ली स्थित लाल किले में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति होगी. इस मौके पर मंत्रिमंडल के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे. आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर नगर में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर आयोजन होगा.
उन्होंने बताया कि राज्य में पीपीपी मोड पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज को अब सरकार एक रुपए भू-भाटक की दर पर 25 एकड़ जमीन देगी. पूर्व में जमीन की व्यवस्था कॉलेज संचालक को करने की बाध्यता रखी गई थी. मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों को जिला अस्पताल से जोड़ा जाएगा.
बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को चार हजार करोड़ से अधिक की सौगातें मिलीं. राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के अंतर्गत चार कार्यों की स्वीकृति दी गई है. इसमें 1,426 करोड़ की लागत से बनने वाला 28.5 किलोमीटर लंबा ग्वालियर पश्चिमी बाईपास और 688 करोड़ की लागत से बनने वाला सागर बाईपास शामिल है.
–
एसएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Rajasthan: डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा-ये लोग सिर्फ लूट-खसोट और कुर्सी के लालच में...
भिवंडी में 5 साल पूर्व नाबालिग की हत्या का फरार आरोपी रबानी गिरफ्तार
WATCH: केएल राहुल ने विकेट के पीछे से बदल दिय मैच, देखिए कैसे प्लान किया यशस्वी का विकेट
जमीन के नीचे हो रही बड़ी हलचल, दो हिस्सों में फट जाएगी भारत की धरती, हमेशा के लिए बदलने वाला है भारत का नक्शा..
Yamaha FZS: युवा राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प