गाजियाबाद, 7 अप्रैल . गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली. सोमवार को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया.
प्रशासनिक विंग को भेजे गए इस मेल में फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. इस धमकी भरे ईमेल के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन की कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम और गोले जैसे विस्फोटक बनाए जाते हैं, जिससे इस धमकी के बाद सुरक्षा के लिहाज से स्थिति को गंभीर माना जा रहा है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए सभी आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं.
एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी से पुलिस को सूचित किया गया कि उन्हें एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है. ईमेल में फैक्ट्री को उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद तुरंत पुलिस और साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ईमेल के आईपी एड्रेस और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है, ताकि ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा सके. इसके बाद थाना पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी तरफ सुरक्षा कारणों से फैक्ट्री परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है.
–
पीएसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
प्रयागराज में मां के हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी, शव को गंगा में प्रवाहित करने की योजना थी
अहमदाबाद में HMPV वायरस के बढ़ते मामलों पर स्कूलों की एडवाइजरी
लखनऊ में प्रेमी जोड़े पर हमला: युवती की हत्या का प्रयास
ठाणे में प्रेमिका पर हमले का मामला: आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
पंजाब में मोमोज फैक्ट्री में मिली सड़ी सब्जियां और जानवर का कटा सिर