New Delhi, 1 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास के बाद विदेशी लीग में खेलने की अपनी इच्छा के तहत आईएलटी20 के अगले सीजन के लिए हुई नीलामी में अपना नाम पंजीकृत कराया था. अश्विन को निराशा हाथ लगी है.
आईएलटी20 के लिए हुई नीलामी में आर अश्विन को कोई खरीददार नहीं मिला. वह अनसोल्ड रहे हैं. Wednesday सुबह तक माना जा रहा था कि अश्विन आईएलटी20 इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं. ऐसे में उनका अनसोल्ड रहना निश्चित रूप से निराशाजनक है.
39 साल के आर अश्विन ने अपना आधार मूल्य $40,000 (भारतीय रुपये में 35 लाख) रखा था. यह नीलामी में शामिल खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा था. उन्हें लीग की छह टीमों में से किसी ने भी नहीं खरीदा. अश्विन का नाम पांचवें दौर की नीलामी में रखा गया था. किसी भी टीम के लिए किसी बड़े खिलाड़ी पर इतनी बड़ी रकम लगाना शायद जल्दी थी. इस बात की पूरी संभावना है कि एक बार जब सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को तैयार कर लेंगी, तो संभवत: वे आयोजकों से अश्विन पर पुन: बोली लगाने का अनुरोध कर सकते हैं.
दिसंबर 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अश्विन ने अगस्त 2025 में आईपीएल से संन्यास लिया था. आईपीएल से संन्यास के बाद वह दुनिया की अन्य बड़ी लीग में खेलने का अवसर तलाश रहे हैं. अश्विन को ऑस्ट्रेलिया की बीग बैश लीग (बीबीएल) की सिडनी थंडर्स ने अपने साथ जोड़ लिया है. जनवरी 2026 में वह इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
अश्विन का शुमार दुनिया के बेहतरीन ऑफ स्पिनर में किया जाता है. वह एक उपयोगी बल्लेबाजी भी हैं और किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में वह ओपनिंग करते हैं.
अगर अश्विन के आईपीएल में गेंदबाजी आंकड़े पर गौर करें तो 2009 से 2025 के बीच 220 मैचों में उन्होंने 187 विकेट लिए हैं.
–
पीएके
You may also like
IND vs WI 2025: पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI का समीकरण तैयार ये खिलाड़ी पक्के, यहाँ देखे लिस्ट
औरैया में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से फसलें बर्बाद, किसान मदद की आस में
Net Worth Of Elon Musk: एलन मस्क ने बना दिया रिकॉर्ड, 500 बिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले शख्स बने
दर्शकों के बिना होगा क्रिकेट मैच, रिफंड होंगे टिकट के पैसे, यह है वजह
राजघाट पर बापू को नमन, विजयघाट पर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि; PM मोदी बोले– गांधीजी के आदर्शों ने मानवता को नई राह दिखाई