Bhopal , 3 नवंबर . Madhya Pradesh विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य में आदिवासियों के साथ अत्याचार किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सागर में वर्षों से काबिज आदिवासियों की जमीन पर जेसीबी चला दी है.
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा है कि सागर जिले के गोपालपुरा में वन विभाग ने उन आदिवासी परिवारों की फसल पर जेसीबी चला दी, जो पिछले 50 वर्षों से अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती कर रहे हैं. महिलाएं और बच्चे रोते रहे, बुजुर्ग गिड़गिड़ाते रहे, मगर प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. क्या भाजपा Government अब विकास की जगह विनाश को अपना चेहरा बना चुकी है?
नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि आदिवासियों की जमीन पर बुलडोजर चलाने वाली यह Government दरअसल कॉर्पोरेटों के हितों की चैकीदार बन चुकी है. आदिवासियों को मिले वनाधिकार कानून की धज्जियां उड़ाकर जनता के हक पर जबरन कब्जा करने वाली यह सोच बताती है कि Government को जंगल चाहिए, लेकिन उनमें रहने वाले आदिवासी नहीं. यह मानसिकता न ‘विकास’ की है, न ‘विचार’ की, यह सत्ता के अहंकार की पराकाष्ठा है.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने चेतावनी वाले अंदाज में कहा है कि आदिवासी समाज के साथ अन्याय किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उनकी आवाज हर मंच पर उठाएंगे, ताकि सत्ता के गलियारों तक उनकी पीड़ा की गूंज पहुंचे. राज्य में कांग्रेस लगातार किसान, युवा, महिला, आदिवासी, और अनुसूचित जनजाति पर हो रहे अत्याचारों के मामले को उठा रही है.
ताजा मामला सागर जिले का है और कांग्रेस ने Government पर हमला बोला है. पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष ने उज्जैन में किसानों की जमीन का मामला उठाया था और Government की नीतियों पर सवाल उठाए. आगामी समय में राज्य का विधानसभा सत्र भी होने वाला है. कांग्रेस इन सभी मुद्दों को इस सत्र में उठाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस का इन दिनों पचमढ़ी में शिविर चल रहा है, जिसमें भी इन मसलों पर चर्चा संभावित है.
–
एसएनपी/एसके
You may also like

सलमान के सिक्स-पैक एब्स और उभरे हुए बाइसेप्स, कहा- कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है, ये बिना छोड़े है

बिहार चुनाव प्रचार में उतरीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, तीन दिनों में करेंगी 12 से ज्यादा जनसभाएं

और कितनी निर्भयाएं... NHRC ने कोयंबटूर 'गैंग रेप' पर तमिलनाडु सरकार की विफलता पर कसा तीखा तंज

पवई अपहरण कांड में नया मोड़, मुंबई क्राइम ब्रांच शिवसेना विधायक दीपक केसरकर का बयान दर्ज करेगी

मध्य प्रदेश में अवैध कॉलोनी बनी तो अफसर होंगे जिम्मेदार: कैलाश विजयवर्गीय




