अयोध्या, 26 सितंबर . भगवान श्रीराम की जीवनगाथा में पराक्रम के साथ-साथ भक्ति, करुणा और मानवता का भाव है. अयोध्या का रामकथा पार्क इसी अनुपम भाव का साक्षी बन गया, जब रामलीला के मंच पर निषादराज और प्रभु श्रीराम का प्रसंग जीवंत हुआ. निस्वार्थ सेवा और समर्पण के इस दृश्य ने रामभक्तों के हृदय को भाव-विभोर कर दिया.
बता दें कि रामलीला का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और यूट्यूब के माध्यम से हो रहा है, जिससे देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु जुड़ रहे हैं. भक्ति का अनुपम दृश्य देख दर्शकों की आंखें भर आईं. गणेश वंदना के साथ शुरू हुई श्रीरामलीला में जब निषादराज का प्रसंग आया, तो पूरा रामकथा पार्क ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से गूंज उठा.
राम, लक्ष्मण और सीता जी के चरणों में निषादराज की सेवा और उनकी निष्ठा का चित्रण ऐसा हुआ, मानो दर्शक उसी युग में पहुंच गए हों. सूचना आयुक्त पी.एन. द्विवेदी ने निषादराज की भूमिका में जीवंत भाव भरे और दर्शक श्रद्धालुओं को अश्रुपूरित कर दिया. रामलीला के हर दृश्य में कलाकारों की संवाद शैली ने मोहा. रामलीला में अवधपुरी नगरी, केवट प्रसंग, वाल्मीकि आश्रम, दशरथ भवन, भरत का सपना और चित्रकूट राज्य दृश्य जैसे प्रसंग मंचित हुए. हर दृश्य में कलाकारों की संवाद शैली और मंच सज्जा ने भारतीय संस्कृति की झलक को और गहरा किया.
कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को रामकथा की आत्मा से जोड़ने का कार्य किया. कलाकारों ने अपने अभिनय से कथा को प्राणवान बना दिया. राम की भूमिका में वेद सागर, लक्ष्मण के रूप में राजन मोदी, सीता के रूप में अर्चना सक्सेना और भरत के रूप में सूरज ने अपनी उपस्थिति से मन मोह लिया. वहीं, कौशल्या का किरदार निभा रही प्रतिभा पारीक और केकई की भूमिका में सोनम त्रिपाठी ने अभिनय से कथा को प्राणवान बना दिया.
अयोध्या की यह रामलीला केवल एक मंचन नहीं, बल्कि संस्कृति और अध्यात्म का महासंगम है. रामकथा पार्क में हो रहा यह सातवां संस्करण तकनीक और परंपरा का अनूठा मेल प्रस्तुत कर रहा है. अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक के अनुसार, इस वर्ष की रामलीला अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. ये हैं आगामी कार्यक्रम: आयोजन समिति के अनुसार आगामी दो अक्टूबर को रावण दहन का भव्य आयोजन होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपChief Minister बृजेश पाठक मुख्य अतिथि होंगे.
–
विकेटी/एएस
You may also like
गांव की गली से इंटरनेट की रानी` बनी ये भाभी लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना
ग्वालियरः ऑटो रिक्शा से बेचने के लिए ले जाया जा रहा 14 डलिया मावा जब्त
राज्यपाल पटेल की पहल से मध्य प्रदेश में जारी है सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान
बवासीर के दर्द से तुरंत राहत पाने` के लिए एक बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें पोस्ट शेयर करना ना भूले
पश्चिम बंगाल : हावड़ा के व्यवसायी का शव हुगली जिले से बरामद