कटवा, 26 सितंबर . पश्चिम बंगाल के कटवा शहर के प्रमुख दुर्गा पूजा आयोजनों में से एक, कटवा गोउरांगापारा सर्वजनिन दुर्गा पूजा समिति, इस साल अपने 50वें वर्ष का जश्न मना रही है. इस ऐतिहासिक स्वर्ण जयंती समारोह को खास बनाने के लिए आयोजकों ने इस वर्ष का थीम चुना है अंदरमहल, जो पारंपरिक बंगाली घरों के आंतरिक हिस्सों और वहां के जीवन की झलक पेश करता है.
पंडाल का निर्माण स्थानीय कलाकारों और सज्जाकारों द्वारा किया गया है. उनकी कुशल कलाकारी ने पंडाल को सांस्कृतिक स्मृतियों और पारंपरिक घरों के सौंदर्य का जीवंत दृश्य बना दिया है. इस अद्वितीय थीम ने न केवल पूजा के वातावरण को विशेष बनाया है, बल्कि आगंतुकों को पुराने समय की यादों में डुबोने का अनुभव भी दिया है. हजारों लोग दूर-दूर से इस पंडाल और मां दुर्गा की भव्य मूर्ति का दर्शन करने आते हैं.
इस वर्ष की पूजा का अनुमानित बजट लगभग 10 लाख रुपये है. हालांकि खर्च भव्यता में ज्यादा है, लेकिन आयोजक इस समारोह को केवल भव्यता तक सीमित नहीं रखना चाहते. पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां शामिल होंगी. इसके अलावा, समिति ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र वितरण की व्यवस्था की है और भक्तों को भोग और प्रसाद भी प्रदान किया जाएगा.
सबसे खास बात यह है कि इस वर्ष का थीम पूरी तरह से इको-फ्रेंडली रखा गया है. पंडाल बनाने में पर्यावरण के अनुकूल सामग्रियों का उपयोग किया गया है. पंडाल के डिज़ाइन में पारंपरिक बंगाली घरों के अंदरमहल में इस्तेमाल होने वाले रोजमर्रा के सामानों से प्रेरणा ली गई है, जैसे मिट्टी के बर्तन, लकड़ी के सामान और प्राकृतिक वस्तुएं. आयोजकों ने कहा कि यह पहल केवल पारंपरिक संस्कृति का सम्मान नहीं करती, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को भी बढ़ावा देती है.
कटवा गोउरांगापारा दुर्गा पूजा समिति का उद्देश्य है कि धार्मिक उत्सव और सांस्कृतिक परंपराएं आधुनिक समाज में भी जीवित रहें, साथ ही समाज के कमजोर वर्गों की मदद और पर्यावरण की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जाए.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
iPhone 17e: आने वाला है नया आईफोन, कीमत से फीचर्स तक खुल चुके हैं ये राज!
Advisory Regarding Cough Syrup : कफ सिरप को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की खास अपील
संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद का दायित्व प्रोफेसर नंदकिशोर पांडेय ने संभाला
राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की 61वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर` रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी