बीजिंग, 17 मई . चीन के उप राष्ट्रपति हान चेंग ने पेइचिंग में इन्वेस्को समूह के बोर्ड के अध्यक्ष वैगनर से मुलाकात की.
इस मौके पर हान चेंग ने कहा कि चीन और अमेरिका के व्यापक साझा हित हैं और सहयोग की व्यापक गुंजाइश है. हाल ही में, चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापार वार्ता में पर्याप्त प्रगति हासिल हुई है. दोनों देशों को समान वार्ता के माध्यम से आर्थिक और व्यापारिक सहयोग में मतभेदों और घर्षणों को उचित रूप से हल करना चाहिए.
चीन उच्च स्तरीय खुलेपन के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने और अपनी स्थिरता के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में निश्चितता लाने पर जोर देता है. चीन अंतर्राष्ट्रीय पूंजी बाजार विकास के अनुभव से सक्रिय रूप से सीखेगा और चीन की राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुरूप पूंजी बाजार सुधार में तेजी लाएगा.
चीन के पूंजी बाजार में दीर्घकालिक भागीदार के रूप में, इन्वेस्को समूह द्वारा चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने का स्वागत है. हम यह भी आशा करते हैं कि अमेरिकी व्यापार समुदाय द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने और साझा हितों को बढ़ावा देने में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगा.
वैगनर ने चीन की जबरदस्त विकास उपलब्धियों की काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इन्वेस्को और अमेरिकी व्यापार समुदाय अमेरिका-चीन आर्थिक और व्यापार वार्ता में हुई पर्याप्त प्रगति से प्रसन्न हैं और वे चीनी बाजार में अपनी उपस्थिति को और गहरा करना जारी रखेंगे. साथ ही अमेरिका-चीन आर्थिक और व्यापार सहयोग को बढ़ावा देने में योगदान देंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
राजस्थान में पत्नी ने 5 साल बाद लाखों के गहने लेकर किया फरार
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के 5 सबसे पॉपुलर कौर्स कौन से हैं? फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
18 मई से 25 मई तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अरब में ओवैसी तो अमेरिका में थरूर... पाक की पोल खुलेगी जरूर...