नई दिल्ली, 21 मई . लीग के बचे हुए मुकाबलों के लिए 120 मिनट अतिरिक्त समय दिए जाने के फ़ैसले को “आकस्मिक” बताते हुए, गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कहा है कि अगर यह प्रावधान टूर्नामेंट के फिर शुरू होने के साथ ही लागू होता, तो शायद वे अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बने होते.
मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने यह संशोधन मंजूर किया था कि बारिश की बाधा की स्थिति में बचे हुए नौ लीग मैचों में पूरे 20 ओवरों के मुकाबले कराए जा सकें, इसके लिए हर मैच में 120 मिनट अतिरिक्त समय जोड़ा जाएगा. इससे पहले केवल एक घंटा अतिरिक्त समय शाम के मैचों के लिए और प्लेऑफ के चार मैचों के लिए दो घंटे का प्रावधान था.
मंगलवार को दसों फ्रेंचाइजियों को भेजे गए एक ईमेल में (जो ईएसपीएन क्रिकइंफो के पास है) आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने कहा, “मानसून के जल्दी आगमन के कारण कई मैचों के बारिश से प्रभावित होने की आशंका है, इसीलिए यह निर्णय लिया गया.”
हालांकि, केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस फैसले के समय पर सवाल उठाए और पूछा कि जब 17 मई को आईपीएल की दोबारा शुरुआत आरसीबी बनाम केकेआर मैच से हुई, जो बारिश के कारण रद्द हो गया, तब ही यह संशोधन क्यों नहीं किया गया. उन्होंने अपने ईमेल में लिखा, “हालात को देखते हुए सीजन के बीच में नियम बदलना जरूरी हो सकता है, लेकिन ऐसी स्थिति में नियमों को लागू करने में निरंतरता की उम्मीद की जाती है.”
नौ मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते आईपीएल को निलंबित कर दिया गया था, और 17 मई को आरसीबी और केकेआर के मुकाबले के साथ फिर शुरू किया गया. मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में था, जहां प्रशंसक हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली को विशेष विदाई देने भी पहुंचे थे. लेकिन बारिश के कारण मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गयी थी.
उस मैच में रात 8:30 बजे से ओवर कटने लगे थे और कट-ऑफ समय रात 10:56 था, लेकिन बारिश न रुकने के कारण मैच 10:26 बजे रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, जिससे केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह समाप्त हो गईं.
वेंकी मैसूर ने कहा कि अगर उस मैच में अतिरिक्त दो घंटे होते, तो शायद पांच-पांच ओवर का मुकाबला संभव हो सकता था. उन्होंने कहा, “जब 17 मई को IPL दोबारा शुरू हुआ, तब यह स्पष्ट था कि आरसीबी बनाम केकेआर मैच में बारिश का जोखिम बहुत ज्यादा था. मौसम का पूर्वानुमान सभी के सामने था. न केवल मैच रद्द हुआ, बल्कि अब जो 120 मिनट अतिरिक्त दिए जा रहे हैं, अगर वो तब होते, तो शायद कम से कम 5-5 ओवर का मुकाबला हो जाता.”
“उस वॉशआउट ने हमारे प्लेऑफ के रास्ते बंद कर दिए. इस तरह के आकस्मिक निर्णय और उन्हें लागू करने में असंगतता, इतनी बड़ी लीग के लिए उपयुक्त नहीं हैं. मुझे यकीन है कि आप भी समझ सकते हैं कि हम क्यों आहत महसूस कर रहे हैं.”
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
'इसराइल भुखमरी को हथियार की तरह कर रहा है इस्तेमाल'- ब्रिटेन
निवेशकों के लिए मुनाफे की राह: इन शेयरों पर रखें पैनी नजर
MI Vs DC : टॉस के बाद कप्तान से उनका निर्णय पूछना भूल गए रवि शास्त्री, गलती का एहसास होने पर...
इस रक्षा शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल: सिर्फ 3 महीने में 46% का मुनाफा
सोशल मीडिया के जरिए स्टॉक मार्केट में बढ़ते फ्रॉड को लेकर सेबी ने निवेशकों को किया सावधान