बीजिंग, 21 सितंबर . टोक्यो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 सितंबर को, चीनी खिलाड़ी वांग चाओचाओ ने पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में रजत पदक जीता. चीनी पुरुषों की 4×400 मीटर रिले टीम फाइनल में तो नहीं पहुंच पाई, लेकिन उसने एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
उसी सुबह पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में, 26 वर्षीय वांग चाओचाओ ने 1 घंटा 18 मिनट 43 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता. ब्राजीली खिलाड़ी कैओ बोनफिम ने सिर्फ 8 सेकंड की बढ़त से स्वर्ण पदक हासिल किया. स्पेन के खिलाड़ी पोल म्कग्राथ तीसरे स्थान पर रहे.
चीनी पुरुषों की 4×400 मीटर रिले टीम ने भी आत्मविश्वास हासिल किया. उस शाम हुए प्रारंभिक मुकाबलों में, ल्यांग पाओथांग, चांग छिनींग, ल्यो खैई और कुओ लोंग्यु गठित चीनी टीम 3:00.77 के समय के साथ अपने ग्रुप में पांचवें स्थान पर रही, जिसने मई में क्वांगचो विश्व ट्रैक एंड फील्ड रिले प्रतियोगिता में बनाए गए 3:01.87 के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
तुषार कपूर की झांसी यात्रा: क्या है उनकी नई फिल्म का राज़?
मंदिर में घुसा, सामान चुराया, फिर वहीं घोड़े बेचकर सो गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर, सुबह उठा तो…
राजस्थान : जोधपुर पहुंचे अमित शाह, 'श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय' का किया शिलान्यास
पशुओं के प्रति क्रूरता का मुकाबला करना बेहद जरूरी : पूनम महाजन
कांग्रेस के दिग्गज विधायक की होगी बीजेपी में एंट्री? चुपके से की सीएम से मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल!