जैसलमेर, 25 सितंबर . Rajasthan की सीआईडी इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैसलमेर से Pakistanी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम हनीफ खान (47) है, जो सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित बाहला गांव का रहने वाला है.
हनीफ पर भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां social media के जरिए Pakistan भेजने का आरोप है.
सीआईडी अधिकारियों की माने तो हनीफ खान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भी Pakistanी हैंडलर्स के संपर्क में था और सेना की मूवमेंट की जानकारी उन्हें भेज रहा था. उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी.
सीआईडी के महानिरीक्षक (आई) डॉ. विष्णुकांत ने जानकारी दी कि आरोपी को लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों के चलते रडार पर रखा गया था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह पैसों के लालच में आकर Pakistan की खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा था.
हनीफ खान, मूल रूप से बासनपीर जुनी थाना सदर का निवासी है, लेकिन वर्तमान में वह बाहला गांव (थाना पीटीएम, मोहनगढ़) में रह रहा था. यह गांव भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहद पास है. इसकी लोकेशन का फायदा उठाते हुए हनीफ मोहनगढ़, घड़साना और अन्य सीमावर्ती इलाकों में आसानी से घूमता था और सेना से जुड़ी जानकारी जुटा रहा था.
पूछताछ में यह भी सामने आया कि उसे भारतीय सेना के कैंप्स, मूवमेंट और संवेदनशील स्थलों की जानकारी थी, जिसे वह social media प्लेटफॉर्म के जरिए Pakistan तक पहुंचाता था.
आईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. उससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसके साथ कितने और लोग इस नेटवर्क में शामिल हैं और वह कितने समय से यह गतिविधियां कर रहा था.
सीआईडी की टीम ने यह भी कहा कि राज्य में ऐसे देशविरोधी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
IND W vs PAK W: बारिश के कारण बदल जाएगी भारत-पाकिस्तान मैच की पिच, जानें बल्लेबाज या गेंदबाज किसका रहेगा दबदबा
दोस्तों के साथ हल्के-फुल्के मूड में दिखे साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी, किया भावुक पोस्ट
21mm की पथरी को भी बर्फ की` तरह गला देगी ये 50 रुपए वाली सस्ती सी चीज मात्र 5 दिन में दर्द से दिला देगी ऐसा राहत भरा आराम
क्या योग से बालों की समस्याओं का समाधान संभव है? जानें बालायाम के फायदों के बारे में!
9000% का रिटर्न देने वाले इस स्मॉलकैप स्टॉक पर निवेशकों की नज़र, कंपनी को वैक्सीन की सप्लाई के लिए UNICEF से मिला बड़ा ऑर्डर