बीजापुर, 2 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में Thursday सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ लगातार जारी है. यह मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र में हो रही है. इसमें एक नक्सली को मार गिराया गया. Police अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Police अधिकारी एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच Thursday सुबह 11 बजे से रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक माओवादी का शव, हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य Naxalite सामान बरामद किया है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है, इसलिए मुठभेड़ स्थल और सुरक्षाबलों की संख्या जैसी संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की गई है.
Police ने बताया कि अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
वहीं, इससे पहले बीजापुर जिले में 103 माओवादियों ने Thursday को वरिष्ठ Police और अर्धसैनिक अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. यह आत्मसमर्पण क्षेत्र में माओवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है.
हथियार डालने वालों में 49 माओवादी शामिल थे, जिन पर कुल 1.06 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था, जिनमें डीवीसीएम, पीपीसीएम, एसीएम, मिलिशिया कमांडर और जनता Government के सदस्य जैसे उच्च पदस्थ कैडर शामिल थे.
यह कार्यक्रम पुना मार्गेम के बैनर तले आयोजित किया गया था, जो एक राज्य-संचालित पहल है जो पुनर्वास को पुनर्जन्म के मार्ग के रूप में बढ़ावा देती है. यह आत्मसमर्पण Police उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ सेक्टर बीजापुर बीएस नेगी, एसपी बीजापुर जितेंद्र कुमार यादव और सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के कई कमांडेंट सहित शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ.
आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को राज्य के पुनर्वास पैकेज के तहत 50 हजार रुपए का चेक दिया गया.
पिछले दो वर्षों में कुल 924 गिरफ्तारियां, 599 आत्मसमर्पण, और 195 माओवादियों की मौत हुई. अधिकारियों का मानना है कि यह रुझान माओवादी विचारधारा की कमजोरी और नक्सल-विरोधी अभियानों की बढ़ती प्रभावशीलता को दर्शाता है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
संघ का उद्देश्य आत्म-प्रचार नहीं, राष्ट्र का सशक्तीकरण और गौरव है : अरुण कुमार
विजयादशमी पर गाजियाबाद में रावण दहन, 'जय श्री राम' के जयकारों की गूंज
हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ते नहीं : रवि कुमार त्रिपाठी
जीजा-साली के रिश्ते ने खड़ा किया विवाद, गर्भपात के बाद गिरफ्तारी
पाकिस्तानी की एक और नापाक हरकत, महिला विश्व कप में 'आजाद कश्मीर' वाले कमेंट से मचा बवाल