चूरू, 5 अक्टूबर . Rajasthan के चूरू जिले में सालासर बालाजी की पैदल यात्रा के दौरान Sunday सुबह एक सड़क हादसा हो गया. सदर थाना क्षेत्र में होटल पैराडाइज के पास एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
Police के अनुसार, यह दुर्घटना एनएच-52 मार्ग पर सुबह लगभग 7 बजे हुई. घायल श्रद्धालुओं को तुरंत सदर थाना Police ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर चोटों के कारण दो घायलों को उच्च उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. तीनों मृतकों के शव अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाए गए हैं.
सदर थाना के एएसआई गिरधारी लाल सैनी ने बताया कि मृतकों की पहचान Haryana के न्योली कला निवासी 34 वर्षीय प्रीतम सिंह, 35 वर्षीय सुरेंद्र जाट और हांसी के 55 वर्षीय मनजीत जाट के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए श्रद्धालु चूरू के गांव लम्बोर निवासी प्रशांत और रतनपुरा निवासी विकास हैं, जिनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
जानकारी मिली है कि यह श्रद्धालु समूह Saturday सुबह लंबोर छीपियान से सालासर पदयात्रा के लिए निकला था. लोगों ने बताया कि कुल 12 सदस्य इस पदयात्रा में शामिल थे और वे उत्साह तथा खुशी से यात्रा कर रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग और परिजन अस्पताल पहुंच गए.
Police ने हादसे के बाद फरार हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि Police घटना की गहनता से जांच कर रही है और शीघ्र ही जिम्मेदार वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि घटना के बाद श्रद्धालुओं के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है. परिजन जल्द ही अस्पताल पहुंचेंगे और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
–
वीकेयू/
You may also like
'रंगत – रास्ता री…' : आज से सड़कों पर बिखरेगी कला की रंगत, तैयारियां पूर्ण
महिला वर्ल्ड कप: भारत के 247 रन के जवाब में पाकिस्तान के दो विकेट गिरे
एशिया कप हमने जीता है, ट्रॉफी जल्द हमारे पास होगी: हरभजन सिंह
वन्यजीव संरक्षण पर विद्यार्थियों को मिला प्रेरक संदेश — ग्रीन पीपल सोसाइटी का व्याख्यान सम्पन्न
आपके शरीर के हर तिल का होता` है अपना एक महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब