Patna, 7 नवंबर . बिहार में 121 सीटों पर Thursday को हुई बंपर वोटिंग के बाद Union Minister चिराग पासवान ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब 14 नवंबर को ईवीएम का जिन्न बाहर जरूर निकलेगा और मजबूती के साथ बिहार में एनडीए की Government बनेगी.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि जो कोई भी बिहार की राजनीति को समझता है, उसने देखा है कि केंद्र और राज्य Government ने पूरी ईमानदारी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है. अभी तो पहले चरण का मतदान हुआ, जिसमें जनता ने इतिहास रचा है, दूसरे चरण में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा. एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव प्रचार कर रहा है और मुझे पूर्ण उम्मीद है कि हम लोग 14 नवंबर को भारी बहुमत से Government बनाएंगे.
चिराग ने कहा कि बिहार में एनडीए की Government बन रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है. 14 नवंबर को एनडीए फिर से Government बना रही है.
बंपर वोटिंग को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग ये दावे कर रहे हैं कि वोटिंग ज्यादा हुई तो यह बदलाव होने जा रहा है तो उन्हें मैं 2010 की याद दिलाना चाहता हूं. 2005 में एनडीए की Government बनने के बाद, 2010 में भी वोटिंग पैटर्न कुछ ऐसा ही था और हमने बड़ी संख्या में सीटें जीती थीं.
वर्तमान की स्थिति में मेरा मानना है कि जिस तरह से एनडीए का चुनाव प्रचार हुआ है और डबल इंजन वाली Government में जनता का विश्वास बढ़ा है, उससे यह विश्वास और भी बढ़ा है कि फिर से एक बार एनडीए की Government बन रही है.
पीएम मोदी के बिहार दौरे का जिक्र करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पिछले एक साल में Prime Minister मोदी लगातार बिहार दौरे पर रहे और बिहार और यहां के लोगों के लिए कई योजनाएं लाए. इससे हमारी डबल इंजन वाली Government में लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है.
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण और परिणाम आने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. हमें लोगों से जो फीडबैक मिल रहा है और जो जिला स्तर पर सर्वे रिपोर्ट मिली है, वे सभी हमारे पक्ष में हैं और हमारी Government बनने जा रही है. चिराग ने दावा किया है कि एनडीए पहले चरण की 121 सीटों में से 100 सीटें जीत रही है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

रॉबिन उथप्पा-दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली तूफानी पारी,भारत ने जीता Hong Kong Sixes 2025 का पहला मैच

गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव, जांच में जुटी पुलिस

धमतरी में हाईटेक थोक सब्जी मंडी की मांग तेज, जर्जर गोदामों में जोखिम के बीच थोक विक्रेता परेशान

दबाव में नहीं आएंगे, सही वक्त पर होगा फैसला... अमेरिका-पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण पर राजनाथ सिंह की खरी-खरी

वंदे मातरम गायन के दौरान देशभक्ति के रंग में सरोबार दिखे पुलिस कर्मी




