Next Story
Newszop

जितेंद्र सुसाइड केस में सीएम धामी ने जताया दुख, बोले, आरोपियों पर होगी कठोर कार्रवाई

Send Push

देहरादून, 22 अगस्त . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामले में दुख जताया. उन्होंने जितेंद्र कुमार के परिजनों से फोन पर बातचीत कर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं. उन्होंने कहा कि कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने Friday को मृतक जितेंद्र कुमार के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मामले में अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया. इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी परिजनों से फोन पर बातचीत कर गहरा दुःख व्यक्त किया और शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की.

Chief Minister ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस को मामले की गहन और तत्परता से जांच के निर्देश दिए.

बता दें कि पौड़ी कोतवाली क्षेत्र के तलसारी गांव में 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कुछ व्यक्तियों पर रुपए ठगने का आरोप लगाया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु चमोली सहित पांच लोगों को देहरादून से गिरफ्तार किया है.

उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि जनपद पौड़ी के तलसारी में युवक की मृत्यु के मामले में पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिए गए अभियुक्त हिमांशु चमोली को, मृतक द्वारा लगाए आरोपों की पुष्टि व साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

डीकेपी/

Loving Newspoint? Download the app now