New Delhi, 18 सितंबर . भारतीय चुनाव आयोग ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों को निराधार और गलत बताते हुए उनका खंडन किया है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि ऑनलाइन वोट डिलीशन संभव नहीं है और किसी मतदाता को सुनवाई का मौका दिए बिना वोटों को हटाया नहीं जा सकता है.
कांग्रेस सांसद की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर लगाए गए आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने कहा, “किसी भी आम नागरिक की तरफ से किसी भी वोट को ऑनलाइन नहीं हटाया जा सकता, जैसा कि राहुल गांधी ने गलत धारणा बनाई है. प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का अवसर दिए बिना वोटों को हटाया नहीं जा सकता.”
आलंद निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं के वोट हटाने के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया, “2023 में आलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने के कुछ असफल प्रयास किए गए थे और मामले की जांच के लिए स्वयं चुनाव आयोग की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आलंद में चुनाव निष्पक्ष परिणाम दर्शाते हैं, जिसमें 2018 में भाजपा के सुभाध गुट्टेदार और 2023 में कांग्रेस के बीआर पाटिल जीते.”
इससे पहले, राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मतदाता सूची से नाम हटाने के मामले में शामिल लोगों को बचा रहे हैं. उन्होंने कर्नाटक के आलंद और Maharashtra के राजुरा निर्वाचन क्षेत्रों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का इस्तेमाल करके पूरे देश में व्यवस्थित रूप से मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं.
राहुल गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक सीआईडी ने पिछले 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 बार पत्र लिखकर मतदाताओं के नाम हटाने से संबंधित तकनीकी विवरण मांगा था, लेकिन चुनाव आयोग ने जानकारी साझा नहीं की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वे जल्द ‘वोट चोरी’ पर सबूतों का एक ‘हाइड्रोजन बम’ लेकर आएंगे.
–
डीसीएच/
You may also like
एक दशक में कैसे 11 गुना बढ़ गए भारत के मेडल? वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐसे सुपर पावर बन गया देश
विक्रय करार से किसी को जमीन का स्वामित्व नहीं मिलता : हाईकोर्ट
नहाती नहीं है बीवी आती है बदबू,` मैडम मुझे दिला दीजिए तलाक़, कोर्ट पर शख्स ने दी अर्जी
कहीं भी कभी भी आ जाती है` गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका
जॉब एप्लीकेंट ने भेजा हाफ प्रिंटेड` रिज्यूमे,` लिखा- पूरी योग्यता जाननी है तो दो नौकरी