Patna, 26 अगस्त . बिहार एनडीए के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का तीसरा चरण तीन सितंबर से शुरू होगा. इस चरण में कुल 42 विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में Tuesday को एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की गई.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 23 अगस्त से एनडीए के विधानसभा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की गई है. प्रथम चरण में जहां भी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, वह काफी सफल रहा.
उन्होंने कहा कि आज विपक्ष में भी इतनी हिम्मत नहीं है कि कोई विकास पर चर्चा कर ले. उन्होंने हाल में ही सरकार की ओर से की गई घोषणाओं की भी चर्चा की.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रथम चरण कार्यकर्ता सम्मेलन काफी सफल रहा. सभी घटक दलों में जबरदस्त समन्वय देखा गया. तीसरे चरण में तीन सितंबर, सात सितंबर और आठ सितंबर को 14 टीम के सदस्य 42 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे.
उन्होंने बताया कि तीन सितंबर को वैशाली, राजगीर, सकरा, खगड़िया, बरबीघा, केसरिया, सुरसंड, छातापुर, रीगा, गयाजी टाउन, बछवाड़ा, काराकाट, अगिआंव और बेनीपट्टी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा सात सितंबर को एकमा, कुचायकोट, महनार, फुलपरास, नवीनगर, कसबा, अलौली, केवटी, बड़हरा, कुटुंबा, बेगूसराय, बाराचट्टी, शाहपुर तथा जोकीहाट में जबकि आठ सितंबर को मीनापुर, मोकामा, बेलसंड, बहादुरपुर, शेटघाटी, मनिहारी, हसनपुर, सहरसा, लालगंज, मखदुमपुर, पीरपैंती, रजौली, मनेर तथा कटिहार में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने दावा किया कि 2025 में हम सभी बेहतर परिणाम देंगे. काम का कोई विकल्प नहीं है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज वह भ्रम फैला रहे हैं. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर विकास को लेकर लोग विश्वास रखते हैं. उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि एनडीए एकजुट है. हम लोग साथ हैं और कोई बड़ा और छोटा भाई नहीं है.
लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल आयोजन की बात की. उन्होंने कहा कि जमीन पर विपक्ष कहीं नहीं है. विपक्ष मुद्दाविहीन है. एनडीए में कार्यकर्ता एकजुट हैं.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने भूस्खलन के बाद वैष्णो देवी, कटरा में राहत अभियान चलाया
सस्ता लोन लेने के लिए अपनाएं ये टिप्स झटपट होगा पास, क्लिक करके जाने पूरी खबर
महाराष्ट्र के विरार में बड़ा हादसा : रमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहने से 2 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Samsung Galaxy S20 FE 5G vs Motorola Edge 60 Fusion: जानिए कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर