New Delhi, 26 सितंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता उदित राज ने इसके लिए केंद्र Government को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि केंद्र Government इस पर कुछ नहीं कर पा रही है.
कांग्रेस नेता उदित राज ने से बात करते हुए कहा कि दवाइयों पर टैरिफ नहीं लगना चाहिए, अमेरिका को भी दवाइयां चाहिए. अमेरिका ने तो India को फुटबॉल समझ लिया है, जब मन चाहता है, उसे किक मार देता है. हमारे Prime Minister कुछ बोल नहीं रहे हैं. 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने से हमारी कंपनियों को काफी नुकसान होगा.
उन्होंने कहा कि आज के समय में अमेरिका जो चाह रहा है, India के खिलाफ कर रहा है. पहले से अब India कमजोर हो गया है. इंदिरा गांधी के समय India मजबूत था. हम लोगों ने ऐसे Prime Minister को चुना है, जो कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
बिहार के मुद्दे पर उदित राज ने कहा कि राज्य में पलायन रोकना चाहिए. वहां के लोगों को रोजगार देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. वे लोग कुछ पैसा देकर चुनाव जीतना चाहते हैं. इससे पहले जितने भी वादे किए गए थे, सब भुला दिए गए हैं. अब चुनाव आया है तो योजनाओं की बात की जा रही है.
कांग्रेस नेता उदित राज ने Madhya Pradesh के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कहा, “उनके जैसे लोग जंगली हो गए हैं. उनको जंगल में रहने की जरूरत है. ये लोग भाई-बहन का प्यार नहीं समझ पाएंगे. इन्हें प्यार और भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. इनमें न प्यार है, न रस है, न रोमांस है.”
Pakistan के Prime Minister और सेनाध्यक्ष से अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि Pakistan और अमेरिका में रिश्ते ठीक हो गए हैं. अब इस पर India के Prime Minister क्या जवाब देंगे? कहा जाता है कि Prime Minister का डंका पूरे विश्व में बजता है, लेकिन अब पता नहीं चल रहा है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
दशहरे पर अमिताभ बच्चन का खास संदेश, 'फिल्मों की तरह जिंदगी में भी अच्छाई की होती है जीत'
UP: 35 की दुल्हन 75 का दूल्हा, सुहागरात की सेज पर ही निकल गए पति के प्राण, कुछ समझ में आता उसके पहले ही...
Video: वाह क्या आइडिया है.. कुम्हार ने वॉशिंग मशीन को बदल दिया चाक में.. बनाए मिट्टी के दीये, वीडियो वायरल
RRB NTPC UG 2025 CBT-1 परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद
Cricket History : आग लगा दी ,वैभव सूर्यवंशी ने बनाया सबसे तेज़ शतक का नया रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया भी हैरान