रांची, 01 अक्टूबर . Jharkhand की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में मंगलवार की देर रात एसएसपी राकेश रंजन ने अचानक शहर के प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों का पैदल चलकर निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसएसपी के साथ इस निरीक्षण में सिटी एसपी पारस राणा, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए, सिटी डीएसपी केवी रमण सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे.
निरीक्षण के दौरान, एसएसपी राकेश रंजन ने पंडालों के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और यातायात नियंत्रण के उपायों की बारीकी से जांच की. खासकर भीड़भाड़ वाले संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने पर जोर दिया. एसएसपी ने विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारियों से भी बातचीत की. उन्होंने उन्हें जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जहां भी सुरक्षा से जुड़ी कमियां या चूक पाई गईं. एसएसपी ने तत्काल उन्हें दूर करने के निर्देश दिए. राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर 5000 अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
नामीबिया और जिम्बाब्वे ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया
गाजा युद्ध : हमास को ट्रंप शांति योजना मानने के लिए राजी करने में जुटा मिस्र
Taylor Swift का नया एल्बम 'The Life of a Showgirl' 2025 में होगा रिलीज
AFG vs BAN: तंजीद और परवेज की धमाकेदार साझेदारी से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
महिला को गर्भावस्था का नहीं था पता, अस्पताल में हुआ चौंकाने वाला खुलासा