इंदौर, 22 सितंबर . Madhya Pradesh में इंदौर जिले की खजराना Police ने धर्म परिवर्तन के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह कार्रवाई छिंदवाड़ा की एक महिला की शिकायत पर की गई. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है. वे इस मामले की गहन जांच की मांग कर रहे हैं.
शिकायतकर्ता महिला ने Police को बताया कि वह एक बाबा के पास गई थी. बाबा और उसके साथी ने उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया और जब उसने इनकार कर दिया तो उन्होंने धमकी दी. इसके बाद भी उसने धर्म नहीं बदला तो परेशान करने लगे.
महिला ने बताया कि आरोपी कहते थे कि ‘हमारे धर्म में आ जाओ, काफी फायदा होगा. पैसा भी मिलता रहता है, कोई परेशानी नहीं होगी.” आरोपी बाबा ने उसे बार-बार फोन कर मुलाकात के लिए बुलाया.
पीड़िता की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए खजराना Police ने तत्काल Madhya Pradesh धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी बाबा और उसका साथी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था. Police अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है या यह उसका व्यक्तिगत कृत्य है.
बाबा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. इससे पहले भी बाबा ने कितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है, इसकी भी जांच की जाएगी. इसके लिए टीम का भी गठन कर दिया गया है.
Police का कहना है कि ऐसे संवेदनशील मामलों में कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा. यदि कोई भी व्यक्ति दबाव, लालच या धमकी के जरिए धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
–
एसएके/वीसी
You may also like
CWC 2025: एनेके बॉश ने दिखाया गजब का एथलेटिसिज़्म! मैडी ग्रीन को इस तरह जबदस्त डाइविंग कैच पकड़कर भेजा पवेलियन
ममता सरकार में भाजपा नेताओं की जान सुरक्षित नहीं : समीर उरांव
बाप रे! खुद के सिर में ही` ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान
जब पति लकवे का शिकार हुआ,` तो` बिखर गई 30 साल की महिला की दुनिया… तन्हाई ने करीब ला दिया गैर मर्द, फिर हुआ वो अंजाम जिसने सबको चौंका दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर हमले की निंदा की, टीएमसी पर उठाए सवाल