New Delhi, 12 अगस्त . एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होने वाला है. बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 या 20 अगस्त को कर सकती है. इस बार एशिया कप में भारतीय टीम तीन दिग्गज खिलाड़ियों कमी महसूस करेगी, जो इस फॉर्मेट में सर्वाधिक सफल रहे हैं.
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली की कमी निश्चित रूप से महसूस करेगी. विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में हुए एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने 2016 से 2022 के बीच 10 मैचों की 9 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 429 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 122 है. कोहली टी20 से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में भारतीय टीम उनकी कमी इस बार महसूस करेगी.
भारतीय टीम एशिया कप में रोहित शर्मा की कमी भी महसूस करेगी. टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में रोहित तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. रोहित ने 2016 से 2022 के बीच 9 मैचों की 9 पारियों में 271 रन बनाए हैं. इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 83 है. रोहित शर्मा ने भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. इसलिए वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
भारतीय टीम जिस तीसरे खिलाड़ी की कमी महसूस करेगी वह भुवनेश्वर कुमार. टी20 फॉर्मेट में एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवी के नाम है. 2016 से 2022 के बीच 6 मैचों में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है. लेकिन, नवंबर 2022 से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह, सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा की मौजूदगी में भुवनेश्वर की टीम में एशिया कप के लिए वापसी मुश्किल है.
–
पीएके/
You may also like
SSC EXAM में पूछा कौन सी चीज हैˈ जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है
सांप के बिल से लेकर तोता तक अच्छेˈ भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने
नहाने के दौरान तालाब में डूबी तीन किशोरियां, दो की मौत
चुनाव आयोग के तलब पर बुधवार दिल्ली जाएंगे पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत
पैसे के विवाद व्यवसायी नीरज का अपहरण के बाद हुई हत्या,6 गिरफ्तार