New Delhi, 1 अगस्त . पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार एक बार फिर कानून व्यवस्था के मामले में घिरते हुए नजर आ रही है. गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाया है कि इनकी सरकार में अपराधी बेखौफ होकर लोगों को निशाना बना रहे हैं और उनके बेटे पर गोलीबारी हुई है.
कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. रंधावा के अनुसार, उनके एक साथी ने उनके बेटे से मुलाकात की और एक घंटे बाद ही उन पर गोलीबारी हुई.
दिल्ली में संसद सत्र में मौजूद रंधावा ने कहा कि कोई गैंगस्टर उन्हें डरा नहीं सकता. उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार, Chief Minister भगवंत मान और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पंजाब गैंगस्टरों का गढ़ बन गया है.
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि एक गैंगस्टर की इतनी हिम्मत कि वह जेल के अंदर से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता, पूर्व उपChief Minister और मौजूदा सांसद को धमकी दे रहा है. पंजाब में आम लोगों की क्या हालत होगी, इसकी कल्पना कीजिए. वे सिर्फ़ गैंगस्टरों की दया पर निर्भर हैं.
उन्होंने दावा किया है कि यह पंजाब में कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से ध्वस्त स्थिति को दर्शाता है. कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करता. आम आदमी पार्टी ने पूरे पंजाब को बर्बाद कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम किसी से नहीं डरेंगे, जैसा कि सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने साफ और स्पष्ट शब्दों में कहा है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि प्रदेश की सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग सकती है.
–
डीकेएम/केआर
The post कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा का दावा,’बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, हुई गोलीबारी’ appeared first on indias news.
You may also like
12 वर्षीय बच्ची की गर्भावस्था और दुखद अंत: एक दिल दहला देने वाली कहानी
ईडी ने केरल के एक धर्मार्थ संगठन पर एफसीआरए उल्लंघन का मामला दर्ज
बीटीआर चुनाव में अकेले उतरेगी भाजपा, सभी 40 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: मुख्यमंत्री
पूर्वी यूपी में विस्तार करेगा जनसत्ता दल, तीन अगस्त काे मीरजापुर में बैठक से हाेगी शुरुआत
SM Trends: 02 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल