Bengaluru, 4 नवंबर . कन्नड़-तेलुगु टीवी Actress रजनी डी के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने फेसबुक के जरिए उन्हें अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे थे.
मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्ट्रेस ने उत्पीड़न की शिकायत Police में दर्ज कराई है और Police ने कार्रवाई करते हुए परेशान करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
Police शिकायत में Actress ने कहा कि पहले आरोपी नवीन के मोन ने ‘नवीनज़’ नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न होने की वजह से भड़के व्यक्ति ने लगातार अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने शुरू कर दिए. उन्होंने आरोपी को चेताया भी कि वो ऐसा न करें, लेकिन Actress को परेशान करने के लिए आरोपी ने कई फेक आईडी बनाई और लगातार अश्लील वीडियो भेजता रहा. कई फेक आईडी को एक्ट्रेस ने ब्लॉक कर दिया, लेकिन आरोपी नहीं रुका.
इतना ही नहीं, Actress ने 1 नवंबर को आरोपी को नगरभावी इलाके के एक रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया था और आगे से ऐसा करने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन आरोपी ने उनकी चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और उत्पीड़न जारी रखा. आरोपी लगातार 3 महीने तक अलग-अलग आईडी से अश्लील वीडियो भेजता रहा. परेशान होकर Actress ने अन्नपूर्णेश्वरी नगर Police में मामले की शिकायत दर्ज कराई. Police ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
आरोपी की पहचान Bengaluru के व्हाइटफील्ड स्थित टेम्पलटन एंड पार्टनर कंपनी में डिलीवरी मैनेजर नवीन के. मोन के रूप में हुई है. Actress द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, Police ने भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है. Police मामले में आगे की जांच कर रही है.
बता दें कि कन्नड़-तेलुगु धारावाहिक Actress रजनी डी अपने पति, माँ, और बेटी के साथ अन्नपूर्णेश्वरी नगर स्थित अपने घर में रहती हैं और कई कन्नड़ और तेलुगु टीवी सीरियल में काम भी कर चुकी हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like

नई Tata Sierra में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, पुराने मॉडल से इतनी अलग होगी SUV

सोनाक्षी-हुमा की 'डबल एक्सएल' के तीन साल पूरे, एक्ट्रेस ने इमोशनल क्लिप किया शेयर

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी ने ब्लैक ड्रेस में अदाओं से रोक दीं फैंस की सांसें

विश्व चैंपियन भारतीय टीम का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ स्वागत

क्यों आज भी जगन्नाथ मंदिर में होती है अधूरी मूर्तियों की पूजा? जानिए रहस्य




