मुंबई, 2 मई . केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में ‘योग संगम पोर्टल’ का शुभारंभ किया. इस पोर्टल के जरिए लोग आगामी 21 जून को योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होगी. योग दिवस के अवसर पर देश के एक लाख से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने पोर्टल के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से बातचीत में योग के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आगामी 21 जून को हम योग दिवस मनाने जा रहे हैं, जिसे लेकर अभी से ही तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसके अलावा, योग दिवस से पहले हम देश के अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, जिनमें हम लोगों को योग के महत्व के बारे में बता रहे हैं, ताकि वे इसे अपने जीवन में आत्मसात कर सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में अपना योगदान दे सकें.
उन्होंने जानकारी दी कि 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर देशभर में तैयारी हो रही है. इन तैयारियों को लेकर हमने अपनी तरफ से पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा. इस तरह के कार्यक्रम में हम लोगों को योग से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे.
उन्होंने कहा कि इस 21 जून को देशभर के 1 लाख से भी अधिक स्थानों पर योग से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. हम लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में प्रेरित करेंगे. मैं समझता हूं कि योग हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए.
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने पहलगाम हमले के संदर्भ में कहा कि यह एक निंदनीय कृत्य है, जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए, कम है. जिस तरह से पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया गया, वह निंदनीय है. यह हमारी आत्मा पर हमला है. प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से इसका निश्चित तौर पर माकूल जवाब दिया जाएगा.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शर्मा और एकात्मधाम के न्यासी मुकुल कानिटकर उज्जैन पहुंचे, महाकाल मंदिर में शंकराचार्य का किया पूजन
हरिद्वार में भारी बारिश से जलभराव, मेयर कार्यालय के पास पेड़ गिरा
भारत के पहले ट्रांसशिपमेंट पोर्ट 'विझिनजाम' का उद्घाटन कर बोले प्रधानमंत्री मोदी- केरल होगा वैश्विक समुद्री व्यापार का केंद्र
मनोरंजन क्रांति की अगुवाई करने के लिए तैयार है भारत: मुकेश अंबानी
आदर्श मध्य विद्यालय भद्रेश्वर में वार्षिक मूल्यांकन में अव्वल आने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित