नोएडा, 11 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश Government के मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत नोएडा स्टेडियम में ‘रन फॉर एम्पावरमेंट’ का आयोजन किया गया.
इस दौड़ का शुभारंभ नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 से स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला Police कर्मियों, एनजीओ से जुड़ी महिलाओं, स्कूलों की छात्राओं और अन्य प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और सुरक्षित बनाना है. इस दौड़ के माध्यम से नारी सम्मान और सशक्तीकरण का संदेश फैलाने के लिए प्रतिभागियों ने विभिन्न जागरूकता प्लेकार्ड्स के साथ स्टेडियम के आसपास के मार्गों पर दौड़ लगाई. यह दौड़ नोएडा स्टेडियम में शुरू होकर आसपास के क्षेत्रों से गुजरी.
जॉइंट सीपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें जागरूकता अभियान, कल्याणकारी योजनाएं और महिलाओं की समस्याओं का त्वरित समाधान शामिल है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश Police द्वारा चौपालों का आयोजन भी किया जा रहा है ताकि महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं का तुरंत निदान हो सके. पुरुष Police अधिकारियों द्वारा भी महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए बड़े अभियान चलाए जा रहे हैं.
जॉइंट सीपी राजीव नारायण मिश्रा के मुताबिक, इस आयोजन में शामिल प्रतिभागियों ने नारी सशक्तीकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. एनजीओ और स्कूलों की भागीदारी ने इस कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया. मिशन शक्ति 5.0 के तहत उत्तर प्रदेश Government और Police द्वारा किए जा रहे ये प्रयास महिलाओं को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. इस दौड़ ने न केवल जागरूकता फैलाई, बल्कि समाज में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी दिया.
–
एसएचके/एएस
You may also like
कमरे में फंदे से लटका मिला प्रतियोगी छात्र का शव
अंजली के परिजनों को सरकार दे पांच लाख का मुआवजा : जेपी
25 रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद` अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर` अपनाएं ये टोटका फिर देंखे इसका चमत्कार
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच हराकर जीती सीरीज, राशिद खान ने पंजा खोलकर मचाया तहलका