Patna, 13 अक्टूबर . बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने Monday को कहा कि पूरे बिहार में जो माहौल है, उससे साफ है कि बिहार में फिर से एनडीए की Government बनेगी.
उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल सभी पांच दल चट्टानी एकता के साथ चुनावी मैदान में जा रहे हैं, जबकि महागठबंधन में भगदड़ मची है.
बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में राजद विधायक संगीता सिंह और कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ, पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा इस समारोह में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर रहे सुजीत कुमार भी भाजपा में शामिल हुए. इन सभी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यता ग्रहण करवाई.
इस समारोह में उन्होंने सदस्यता ग्रहण करने वालों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि अन्य दल के लोग एनडीए में शामिल हो रहे हैं. एनडीए सीट ने शेयरिंग की घोषणा कर दी है और जल्द ही उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने घोषणा करते हुए कहा कि 15 से 18 अक्टूबर के बीच एनडीए के सभी उम्मीदवार नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. इस क्रम में एनडीए के बड़े नेता, कई राज्यों के Chief Minister , Union Minister और प्रदेश के नेता प्रत्येक जिला में रहेंगे और नामांकन सभा आयोजित की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने Sunday को सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है. इस बंटवारे के तहत Chief Minister नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
Union Minister चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीट मिली हैं. Union Minister जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like
75 हजार दीपकों से जगमग होगा श्यामनाथ तीर्थ कुंड-नेहा अवस्थी
मप्र के रतलाम में मिला दुर्लभ जीव पैंगोलिन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने मिस्र के राष्ट्रपति सिसी से की मुलाकात
उज्बेकिस्तान किकबॉक्सिंग विश्व कप 2025 में भारत का उत्कृष्ट प्रदर्शन
'विकसित भारत' का निर्माण प्रतिभाशाली स्कूली छात्रों के कंधों पर होगा : धर्मेंद्र प्रधान