नई दिल्ली, 13 मई . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में विश्व को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत परमाणु ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा. पाकिस्तान से अब केवल आतंकवाद और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) पर बात होगी. यह नया भारत है, शांति चाहता है, लेकिन आतंक के विनाश के लिए किसी भी सीमा तक जा सकता है.
तरुण चुघ ने मंगलवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कोई मिशन नहीं, यह न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है, जिसे दुनिया ने साकार होते देखा है. भारत की सेना ने पाकिस्तान के आतंक के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इसके लिए भारत की सेना बधाई की पात्र है.
पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब से हुई मौतों पर उन्होंने भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की “निकम्मी” और “दिशाहीन” नीतियों का परिणाम है. “आप-दा” ने कानून को हाशिए पर ला दिया है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवभगत में मस्त हैं और पंजाब की धरती पर जहर घुल रही है.
उन्होंने कहा कि नशे पर जीरो टालरेंस का दावा करने वाली सरकार आज शराब माफिया की संरक्षक बन गई है. यह एक प्रशासनिक ही नहीं नैतिक विफलता भी है. आम आदमी पार्टी के शासन में न कोई डर है, न ही कोई शासन है. शराब माफिया खुद को कानून से ऊपर मानकर काम कर रहा है. शराब माफिया, खनन माफिया, डंडारा और नकली शराब जैसे अवैध धंधे खुलेआम फल-फूल रहे हैं. यह दिखाता है कि सरकार हर मोर्चे पर असफल है.
भाजपा नेता ने कहा कि हाल ही में घटी घटनाओं की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो. भाजपा जनता के साथ खड़ी है और इन माफियाओं को संरक्षण देने वालों को बेनकाब करती रहेगी.
गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर के मजीठा में कम से कम 14 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. इस मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
–
एएसएच/एकेजे
You may also like
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाजः उर्वशी रौतेला ने बिखेरा जलवा
भारत-पाक तनाव के बीच दोनों देशों के मंत्री काठमांडू में होंगे आमने-सामने
Documentary '1984, When The Sun Didn't Rise' Explores the Aftermath of Anti-Sikh Violence
क्रेडिट कार्ड में एक्सपायरी डेट और सीवीवी क्यों छपी होते हैं ? विस्तार से जानते हैं इनके महत्व
जीवन में सफलता पाना है तो अपनाएं चाणक्य के ये सूत्र, कभी नही होगी हार