Next Story
Newszop

मैच प्रिव्यू : इकाना में एलएसजी के लिए डीसी के गेंदबाजों से पार पाना होगा मुश्किल, पूरन-मार्श पर रहेगी नजर

Send Push

नई दिल्ली, 22 अप्रैल . आईपीएल 2025 के रोमांचक सफर में अब 40वां मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस वक्त 10-10 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं, लेकिन जहां दिल्ली कैपिटल्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करके आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है, वहीं लखनऊ की टीम का सफर अब तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा है और उन्हें अंतिम चार में पहुंचने के लिए हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

लखनऊ का इकाना स्टेडियम इस सीजन में भी वैसा ही नजर आ रहा है जैसी इसकी पहचान रही है. धीमी पिच, स्पिनरों को मदद और बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें यहां रही हैं. यहां खेले गए 18 आईपीएल मैचों में से आठ बार पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम और 9 बार चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जिससे टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाती है.

आईपीएल 2024 में यहां स्पिन गेंदबाजों ने 6.67 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और औसतन हर 18.3 गेंदों पर एक विकेट हासिल किया है, जो किसी भी अन्य मैदान की तुलना में बेहतर आंकड़े हैं. वहीं तेज गेंदबाजों को नई गेंद से स्विंग भी मिलती है, जिससे शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के मौके बनते हैं.

मौसम की बात करें तो मंगलवार को लखनऊ में बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जो खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी परेशानी जरूर दे सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स इस समय शानदार फॉर्म में है और अब तक सात मैचों में से पांच में जीत दर्ज कर चुकी है. टीम की ताकत उसका संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क जैसे अनुभवी और विकेट लेने वाले गेंदबाज शामिल हैं. कुलदीप इस सीजन अब तक सात मैचों में 14.58 की औसत से 12 विकेट ले चुके हैं, जबकि स्टार्क ने सात मैचों में 26.70 की औसत से 10 विकेट लिए हैं. इनके अलावा युवा स्पिनर विप्रज निगम ने भी इस सीजन सात विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं. निगम के पास इकाना स्टेडियम में खेलने का अनुभव है, जो उन्हें और ज्यादा खतरनाक बना सकता है.

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उनके पास भी मैच विनर्स की कमी नहीं है. मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और एडेन मार्करम जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों ने इस सीजन टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि पिछले दो मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पूरन नाकाम रहे, जिसकी वजह से एलएसजी बड़ा स्कोर नहीं बना सका और मुकाबले हार गया. एक बार फिर पूरन और मार्करम पर टीम की बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी जरूर संतुलित और मजबूत नजर आ रही है. रवि बिश्नोई, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर और दिग्वेश राठी जैसे गेंदबाजों ने कई मौकों पर मैच का रुख पलटने का माद्दा दिखाया है. खासकर आवेश खान की डेथ ओवरों में गेंदबाजी काबिले तारीफ रही है. इस मैच में गेंदबाजों की भूमिका अहम रहने वाली है, और जो टीम पिच के अनुसार खुद को बेहतर तरीके से ढाल लेगी, वही बाजी मार सकती है.

हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक छह मुकाबले हुए हैं, जिसमें तीन-तीन मैच दोनों ने जीते हैं. लखनऊ ने जब भी पहले बल्लेबाजी की है, उन्होंने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है. दूसरी ओर दिल्ली को स्कोर डिफेंड करने में परेशानी होती है, जैसा कि पिछले मुकाबले में 203 रन बनाने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसलिए टॉस का महत्व और बढ़ जाता है, और जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, उसे मनचाहा फायदा मिल सकता है.

दोनों टीमों की स्कॉड:

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन माक्ररम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, युवराज चौधरी, मयंक कुलकर्णी, अर्शीन यादव.

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकांडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुशमंथा चमीरा, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.

पीएसएम/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now