Next Story
Newszop

बिलासपुर : मांगी आईडी तो भागने लगे युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया

Send Push

बिलासपुर, 1 मई . पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में पर्यटन स्थलों पर बढ़ाई गई सुरक्षा के बीच हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है. युवकों से आईडी प्रूफ मांगा गया था, लेकिन वे नहीं दिखा पाए.

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के घुमारवीं के दकड़ी चौक पर एक पुलिसकर्मीकर्मी तैनात था. इस दौरान उन्होंने कुछ प्रवासी युवकों से पहचान पत्र मांगा, लेकिन उन्होंने अपने आईडी प्रूफ नहीं दिखाया और वहां से भागने की कोशिश की. हालांकि, लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पता चला है कि पांचों लकड़ी का काम करते थे और वे घुमारवीं बाजार में ही किराए के कमरे में रहते हैं. पुलिस ने सभी लोगों को पकड़ लिया और उनका मेडिकल भी करवाया है.

बिलासपुर के डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि सभी प्रवासी दकड़ी चौक से जा रहे थे. इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उनसे आईडी प्रूफ मांगा तो पता चला कि उनका पंजीकरण खत्म हो गया है. साथ ही यह भी पता चला कि उनकी स्थानीय लोगों के साथ मारपीट हुई थी. इस मामले की घुमारवीं पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है.

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हिल स्टेशन पर बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई पर्यटक घायल हुए थे. पूरे विश्व ने इस हमले की निंदा की है.

साथ ही देशभर के पर्यटक स्थलों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बीते 26 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक मॉडल वाला गुब्बारा मिला था. यह घटना हमीरपुर जिले के बड़सर थाना क्षेत्र के रैली जजरी पंचायत अंतर्गत करनेहड़ा गांव की है, जो हमीरपुर और बिलासपुर जिलों की सीमा पर स्थित है. स्थानीय पंचायत प्रधान की सूचना पर बड़सर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई प्रकाश ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गुब्बारा कहां से आया और इसके पीछे की मंशा क्या हो सकती है, इसका पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है. गुब्बारे में पाकिस्तान एयरलाइंस का लोगो और अन्य चिह्न साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

एफएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now