ब्रिस्बेन, 24 सितंबर . वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू की शानदार पारियों और कप्तान आयुष म्हात्रे के तीन विकेटों की बदौलत India ने Wednesday को इयान हीली ओवल में ऑस्ट्रेलिया को 51 रनों से हराकर युवा वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिज्ञान कुंडू के 64 गेंदों पर 71, सूर्यवंशी और मल्होत्रा की 70-70 रनों की पारी के बदौलत 49.4 ओवर में 300 रन बनाए थे.
India को शुरुआती झटका तब लगा, जब कप्तान म्हात्रे पारी की दूसरी ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. इस वजह से सूर्यवंशी शुरुआत में थोड़े शांत रहे. धीरे-धीरे वह लय में लौटे और 68 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. सूर्यवंशी ने मल्होत्रा के साथ 117 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने भी 74 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रनों का योगदान दिया.
इस पारी में सूर्यवंशी ने युवा वनडे में उन्मुक्त चंद के सबसे ज्यादा छक्कों (38 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा. 14 साल के सूर्यवंशी ने इस साल की शुरुआत में युवा वनडे में सबसे कम उम्र और सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित करने के बाद, अब तक सिर्फ 10 पारियों में 41 छक्के लगाए हैं.
विकेटकीपर कुंडू ने 64 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली और India को 300 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई.
301 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम 47.4 ओवर में 249 पर सिमट गई और 51 रन से मैच हार गई. India के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे ने 3 और कनिष्क चौहान ने दो विकेट लिए.
तीन मैचों की सीरीज में India 2-0 से आगे है. आखिरी मैच जीतकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने उतरेगी.
–
पीएके
You may also like
रोहित के नेतृत्व में कैसा रहा भारत का वनडे प्रदर्शन? डालिए एक नजर
छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले में बड़ा खुलासा, जहरीले स्तर पर मिला 'डायएथिलीन ग्लाइकोल'
छठ के तुरंत बाद एक चरण में कराया जाए बिहार विधानसभा चुनाव: संजय झा
प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानी तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिवा को याद किया
ये आदतें पहुंचाती हैं 'लैरिंक्स' को नुकसान, जीवन शैली को बदलकर रखना होगा ध्यान