Next Story
Newszop

भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होना चाहिए : वारिस जमाल कुरैशी

Send Push

मुरादाबाद, 11 सितंबर . एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच Sunday को होने वाला है. भारत में एक बड़ा वर्ग इस मैच के विरोध में है और नहीं चाहता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेले. अंडर 19 खिलाड़ी वारिस जमाल कुरैशी ने भी इस मैच को लेकर निराशा जताई है.

से बात करते हुए वारिस जमाल कुरैशी ने कहा, “बीसीसीआई को भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में जिस तरह हमारी टीम ने पाकिस्तान का बहिष्कार किया था, वैसा ही एशिया कप में भी होना चाहिए था.”

उन्होंने कहा, “कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ था. इस हमले में निर्दोष लोग मारे गए थे. इस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार होना चाहिए था. यह मेरा निजी मत है.”

युवा क्रिकेटर ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच 14 तारीख को होने वाले मैच में हम पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान में वैसा ही जवाब देंगे, जैसा पहलगाम में हुए हमले के बाद दिया था. हर बड़े इवेंट में हमारा रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर रहा है. यहां भी हम जीतेंगे.

कुरैशी ने कहा कि भारतीय टीम बहुत मजबूत है. यूएई के खिलाफ हमने जिस तरह जीत दर्ज की, वह हमारी ताकत को दिखाता है. हम फाइनल में जाएंगे और खिताब जीतकर लौटेंगे.

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर (Sunday) को मैच होने वाला है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें खेल रही हैं. हमले के बाद Government of India ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का संबंध रखने से इनकार कर दिया था. इसके बावजूद भारत-पाकिस्तान मैच की स्वीकृति सरकार ने एशिया कप को वैश्विक टूर्नामेंट बताते हुए दी है. सरकार के इस फैसले के विरोध हो रहा है. कई सामाजिक संगठनों, राजनीतिक पार्टियों के साथ -साथ कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी सरकार और बीसीसीआई के इस फैसले को गलत बताया है.

पीएके/

Loving Newspoint? Download the app now