लखनऊ, 25 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर योजना भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, विधायक डॉ. नीरज बाेरा, भाजपा नेता अविनाश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा को याद करते हुए कहा कि वह एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. उन्हें ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में सक्रिय भूमिका की वजह से ब्रिटिश सरकार की यातना झेलनी पड़ी थी. वर्ष 1952 में पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य बनकर उन्होंने सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया था. उन्होंंने प्रदेश सरकार में मंत्री, मुख्यमंत्री बनने के बाद केंद्रीय मंत्री के रूप में अनेक मंत्रालयों को अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दे करके प्रदेश और देश के विकास में अपना योगदान दिया. उनका जन्म उत्तराखंड में हुआ था.
सीएम योगी ने आगे कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा ने गांव से स्कूली शिक्षा अर्जित की. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए प्रयागराज आ गए. यहां उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ आजादी के आंदोलन से जुड़ गए थे. उन्होंने प्रदेश और देश के विकास के लिए जो योगदान दिया है, उनकी स्मृतियों को लगातार हमारी सरकार आगे बढ़ा रही है.
इसके साथ ही सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा जी की जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बहुगुणा जी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. देश और प्रदेश के विकास के लिए उन्होंने जो योगदान दिया, उसे हमारी सरकार आगे बढ़ा रही है. स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी की पावन स्मृतियों को नमन.”
हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कुशल राजनेता भी थे. 25 अप्रैल 1919 को जन्मे बहुगुणा ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदारी निभाई और बाद में उत्तर प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. वह 1973 से 1975 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.
–
एसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
संपत्तियों के धर्मनिरपेक्ष प्रबंधन के लिए है वक्फ संशोधन कानूनः केंद्र
हिसार में रह रहे पाकिस्तानी परिवार को भेजा दिल्ली
ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को हुडको का राष्ट्रीय सम्मान
पलवल के दो छात्रों को राष्ट्रीय मंच पर खेलने मौका
सोनीपत: भारत बुद्धिमानों की भूमि है, प्रतिभा की कमी नहीं : चिराग पासवान