नई दिल्ली, 20 अप्रैल . दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को बुराड़ी के डीडीए ग्राउंड में 1,111 जीपीएस युक्त पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर जल आपूर्ति को पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया. इस अवसर पर दिल्ली सरकार के जल संसाधन मंत्री प्रवेश वर्मा, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली के जल संकट को दूर करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने इस पहल को सरकार के पारदर्शिता मॉडल का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, “पहले टैंकर कहां जाते थे, कोई नहीं जानता था. लोग टैंकर माफिया की बात करते थे, क्योंकि टैंकर होटलों या रेस्तरां में पानी बेच देते थे. अब दिल्ली जल बोर्ड का ऐप डाउनलोड कर जनता टैंकरों को ट्रैक कर सकती है, जैसे जोमैटो या स्विग्गी के ड्राइवर को ट्रैक करते हैं.”
उन्होंने डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरे होने पर दिल्ली जल बोर्ड को डिजिटल डैशबोर्ड से जोड़ने को उपलब्धि बताया. वर्मा ने कहा, ” पिछले 10 साल की आपदा वाली सरकार ने दिल्ली को कीचड़ में डुबोया, लेकिन हमारी सरकार ने 10 हफ्तों में कमल खिलाने का काम किया.”
सरकार ने जल संकट के स्थायी समाधान के लिए दीर्घकालिक योजनाएं भी बनाई हैं. वर्मा ने बताया कि हरियाणा से पर्याप्त पानी मिलता है, लेकिन दिल्ली में स्टोरेज क्षमता की कमी थी. अब वजीराबाद बैराज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स की स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा रही है. जल प्रबंधन और संरक्षण पर जोर देते हुए सरकार 9,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ स्मार्ट मीटर, स्काडा सिस्टम, पाइपलाइन और नालों की सफाई जैसे कार्यों को गति दे रही है.
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने स्थानीय विधायक राजकुमार भाटिया और सांसद प्रवीण खंडेलवाल की उपस्थिति में कहा कि 60 दिनों में सरकार ने आयुष्मान योजना लागू करने और जल संकट पर काबू पाने जैसे बड़े कदम उठाए.
उन्होंने कहा, “मोदी की गारंटी और गारंटी पूरी होने की गारंटी यही है. गर्मी में पानी की समस्या दूर करने के लिए जीपीएस युक्त टैंकर एक महत्वपूर्ण कदम हैं.”
तिवारी ने जोर देकर कहा कि दिल्ली को पटरी पर लाने के लिए दो साल लग सकते थे, लेकिन 60 दिनों में ही बड़े बदलाव दिख रहे हैं.
प्रवीण खंडेलवाल ने बुराड़ी ग्राउंड को उनके संसदीय क्षेत्र का हिस्सा बताते हुए कहा कि टैंकर केवल घरों तक ही पानी नहीं पहुंचाएंगे, बल्कि त्योहारों, जागरणों और शादियों जैसे आयोजनों में भी पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
उन्होंने कहा, “हमारे विधायकों को निर्देश हैं कि बिना भेदभाव के हर कोने में टैंकर पहुंचें. टैंकर अंतिम समाधान नहीं, हमारा लक्ष्य हर घर तक नल से पानी पहुंचाना है.”
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे क्या सचमुच एक साथ आ सकेंगे?
OPPO A59 5G: Budget Powerhouse with 128GB ROM and Dimensity 6020 at an Affordable Price
अपने परिवार को अगर नहीं बनाना कंगाल, तो फौरन घर से बाहर कर दें ये 7 सामान ∘∘
तुलसी के पास इन 5 चीजों को रखना होता है अशुभ, चली जाती है घर की बरकत ∘∘
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने RCB को दिया 158 रनों का लक्ष्य, कोई बल्लेबाज नहीं छोड़ पाया अपनी छाप