Next Story
Newszop

नेपाल में पटरी पर लौटने लगा जनजीवन, काठमांडू समेत अन्य इलाकों से कर्फ्यू हटाया गया

Send Push

काठमांडू, 13 सितंबर . भारत के पड़ोसी देश नेपाल में अंतरिम सरकार चुनी जा चुकी है. सुशीला कार्की देश की पहली महिला Prime Minister बनी हैं. इस बीच, नेपाल में जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. पिछले दिनों हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान काठमांडू और नेपाल के अन्य हिस्सों में लगाए गए प्रतिबंध भी हटाए गए हैं.

social media पर प्रतिबंध के कारण देशव्यापी आंदोलन के कारण केपी शर्मा ओली सरकार को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जिसके बाद कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हो गया. पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के Friday को नेपाल की अंतरिम सरकार की Prime Minister बनने के एक दिन बाद नेपाल के अलग-अलग इलाकों से कर्फ्यू हटाया गया. फिलहाल, इससे दैनिक जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है.

नेपाल सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि Saturday को कोई प्रतिबंधात्मक आदेश या कर्फ्यू नहीं है. हालांकि, काठमांडू और नेपाल के अन्य इलाकों में सेना की मौजूदगी कुछ और दिन रह सकती है.

नेपाल पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, प्रदर्शन हिंसक होने के बाद से कम से कम 50 लोगों की जान जा चुकी है. 26 social media प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में यह आंदोलन शुरू हुआ था. बड़ी संख्या में नेपाल के युवा सड़कों पर उतरे थे. ‘जेन-जी’ आंदोलन के कारण केपी शर्मा ओली को सत्ता गंवानी पड़ी है. भारी दबाव के बीच उन्होंने Prime Minister पद से इस्तीफा दिया था.

इस तख्तापलट के बाद नेपाल में सुशीला कार्की अंतरिम सरकार की Prime Minister चुनी गई हैं. वे इस देश की पहली महिला Prime Minister भी बनी हैं. Friday को सुशीला कार्की ने अंतरिम Prime Minister के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही, नेपाल में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया के तौर पर संसद को भंग किया जा चुका है.

राष्ट्रपति पौडेल ने पुष्टि की कि सुशीला कार्की के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार आगामी 6 महीनों के भीतर नए संसदीय चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार होगी.

डीसीएच/एएस

Loving Newspoint? Download the app now