न्यूयॉर्क, 11 अक्टूबर . अमेरिका के टेनेसी में एक सैन्य विस्फोटक संयंत्र में जोरदार धमाका हुआ. इस विनाशकारी धमाके में 19 लोगों के मारे जाने या लापता होने की खबर सामने आ रही है.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी मीडिया के हवाले से बताया कि हम्फ्रीज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने Friday दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं आपको बता सकता हूं कि 19 लोग लापता हैं.”
मीडिया से बातचीत के दौरान, डेविस ने इस घटना को “अब तक देखी गई सबसे विनाशकारी” जगहों में से एक बताया और कहा, “इसके बारे में बताने के लिए कुछ भी नहीं है, यह सब खत्म हो गया है.”
उन्होंने कहा कि विस्फोट का मलबा आधा वर्ग मील फैला हुआ है. पीड़ित परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर इस धमाके की वजह क्या है.
वहीं डेविस ने बताया कि जांच में कुछ समय लग सकता है. इस मामले से संबंधित कई एजेंसियां मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या हुआ.
डेविस ने Friday सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7:45 बजे हुआ. कुछ लोग मारे गए हैं.
हिकमैन काउंटी के मेयर जिम बेट्स ने Friday को एबीसी न्यूज को बताया कि कम से कम 13 लोगों का पता नहीं चल पाया है.
शेरिफ कार्यालय ने बताया कि कई एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग का आकलन करने और उसे नियंत्रित करने के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि दूसरे विस्फोटों की आशंका के कारण एजेंसियां फिलहाल उस क्षेत्र में जाने से बच रही हैं.
डेविस ने बताया कि धमाके के बाद घटना की जांच में अल्कोहल, तंबाकू, फायरआर्म और विस्फोटक ब्यूरो, होमलैंड सुरक्षा और टेनेसी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन शामिल हैं.
–
केके/एएस
You may also like
ट्रंप का 'फरमान', सिर्फ 5% छात्रों के पूरे होंगे US में पढ़ने के अरमान, जानें क्या छात्रों पर सच में असर होगा
'चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश..': भारत के लिए क्यों जरूरी है अफगानिस्तान, ओवैसी ने बहुत बड़ी बात कह दी
सुहागरात पर मनीषा निकली मनीष, पति शादी के` दो साल थाने पहुंच बोला- मेरी बीवी किन्नर..
'टिकुलिया' गाने से फिर धमाल मचाने को तैयार अरविंद अकेला, टीजर हुआ रिलीज
इजरायल: नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में अपनी पार्टनर खो चुके युवक ने की आत्महत्या