Mumbai , 25 अक्टूबर . Actress सोनम बाजवा और Actor हर्षवर्धन राणे स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं.
इस फिल्म के गाने, खासकर ‘दिल दिल दिल’ और ‘बोल कफ्फारा’, को नए वर्जन में रिलीज किया गया. ऐसे ही Bollywood में कुछ पुराने गाने हैं, जिन्हें नए अंदाज में पेश किया गया है और वे हिट भी रहे. आइए, ऐसे ही कुछ रीक्रिएटेड गानों पर नजर डालते हैं, जो दर्शकों के बीच धूम मचा चुके हैं.
दिलबर-दिलबर- साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ का गाना ‘दिलबर-दिलबर’ उस दौर का सुपरहिट ट्रैक था. गाने को अल्का यागनिक ने अपनी आवाज दी थी. वहीं, इसका नया वर्जन साल 2018 में रिलीज की गई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में आया था. इस गाने में Actress नोरा फतेही ने अपने शानदार डांस मूव्स से सबको दीवाना बना दिया था.
साकी-साकी- साल 2004 की फिल्म मुसाफिर में संजय दत्त और कोएना मित्रा पर फिल्माया गया गाना साकी-साकी को उस दौर में काफी पसंद किया गया था. वहीं, इसका नया वर्जन साल 2019 में फिल्म ‘बाटला हाउस’ में आया था. इस बार भी नोरा फतेही ने अपने डांस से दर्शकों को दीवाना बनाया.
दिल चोरी साड्डा हो गया – म्यूजिक एल्बम चोरनी का मशहूर गाना ‘दिल चोरी साड्डा हो गया’ का नया वर्जन साल 2018 में रिलीज की गई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में रिलीज किया गया था. गाने में कार्तिक, नुसरत और सनी सिंह थे. रिलीज के बाद गाना काफी ट्रेंड पर रहा था.
हम्मा हम्मा – 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉम्बे’ का गाना ‘हम्मा हम्मा’ उस समय का ब्लॉकबस्टर ट्रैक था. इसका रीमिक्स वर्जन 2017 में फिल्म ‘ओके जानू’ में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर पर फिल्माया गया.
रश्क-ए-कमर- नुसरत फतेह अली खान की रचना ‘रश्क-ए-कमर’ का रीमिक्स वर्जन टी-सीरीज ने अपनी एल्बम में नए वर्जन में रिलीज किया था. यह गाना social media पर काफी ट्रेंड पर रहा था.
–
एनएस/डीकेपी
You may also like

बहन जी न्याय दिलाएंगी... 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मायावती के आवास पर किया प्रदर्शन

लोकआस्था का महापर्व : काजल राघवानी और अरविंद अकेला कल्लू ने दी फैंस को छठ की शुभकामनाएं

ग्लोबल ट्रेड में आ रहा बड़ा शिफ्ट, भारत की ऑटो इंडस्ट्री दक्षिण अफ्रीका में निवेश बढ़ाएगी

तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी ये ख़ास मांग` सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा

'रा.वन' की रिलीज को 14 साल पूरे, अभिनव सिन्हा ने बताया कैसे मिली थी कहानी की प्रेरणा




