कोलकाता, 15 अगस्त . पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग ले रहे बच्चे गर्मी के कारण बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. Chief Minister ममता बनर्जी ने अस्पताल में भर्ती बच्चों का हालचाल जाना.
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग ले रहे बच्चों के गर्मी के कारण बीमार पड़ने की खबर मिलने पर Chief Minister ममता बनर्जी तुरंत उनसे मिलने एसएसकेएम अस्पताल पहुंचीं. सीएम ममता बनर्जी ने बच्चों का हालचाल पूछा, यह सुनिश्चित किया कि उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिले और अस्पताल प्रशासन को सभी आवश्यक देखभाल प्रदान करने के निर्देश दिए.
इससे पहले पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा आयोजित चाय समारोह में शामिल हुईं. सीएम बनर्जी Friday शाम 5 बजे पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी, राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत और राज्य की गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती के साथ राजभवन पहुंचीं. इसके तुरंत बाद, वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य राज्यपाल के निमंत्रण पर राजभवन पहुंचे.
विभिन्न राजनीतिक दलों के सभी नेताओं ने Chief Minister के साथ पारंपरिक अभिवादन का आदान-प्रदान किया. हर साल की तरह इस साल भी राजभवन में एक छोटी सी चाय पार्टी का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध संगीतज्ञ उषा उत्थुप भी Chief Minister के साथ मौजूद थी. राज्यपाल बोस और उनकी पत्नी ने उन सभी का स्वागत किया.
ममता बनर्जी कुछ देर वहां रुकीं और राज्यपाल तथा अन्य लोगों से बातचीत की. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अपने भाषण में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और उपस्थित अतिथियों से कहा, “यह दिन न केवल उत्सव का दिन है, बल्कि कर्तव्य का दिन भी है.”
–
डीकेपी/एएस
You may also like
Honor X7c 5G जल्द होगा लॉन्च, क्या ये सबसे पावरफुल बजट फोन बनेगा?
बिहार में 17 अगस्त से शुरू होगी वोटर अधिकार यात्रा, कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई
कुशाभाऊ ठाकरे की जीवन शैली और सिद्धांत भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
शिवपुरी में है भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ जी का एक मात्र मंदिर, 100 साल से भी पुराना है इतिहास
Google Search में मिलेगा AI का जादू, जानें कैसे करें इस्तेमाल