नई दिल्ली, 8 अप्रैल, . बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि अल्लाह ने उन्हें किसी वजह से जीवित रखा है. उन्होंने कहा कि वह दिन भी आएगा जब अवामी लीग के सदस्यों को निशाना बनाने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना ने यह टिप्पणी उस समय की जब वह सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर रही थीं.
पिछले अगस्त में शेख हसीना को बांग्लादेश की सत्ता छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था. वह अपना देश छोड़ भारत आ गई थीं.
हसीना ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद युनुस पर निशाना साधा और उन्हें ‘ऐसा व्यक्ति बताया जिसने कभी लोगों से प्यार नहीं किया.’
बांग्लादेश की पूर्व पीएम ने कहा, “उन्होंने ऊंची ब्याज दरों पर छोटी रकम उधार दी और उस पैसे का इस्तेमाल विदेश में शान-शौकत से रहने में किया. हम तब उसे समझ नहीं पाए, इसलिए हमने उसकी खूब मदद की. लेकिन लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ. उसने खुद के लिए अच्छा किया. फिर उसने सत्ता की ऐसी लालसा पैदा की जो आज बांग्लादेश को जला रही है.”
77 वर्षीय नेता ने कहा कि विकास के मॉडल के रूप में देखा जाने वाला बांग्लादेश अब एक ‘आतंकवादी देश’ बन गया है. उन्होंने कहा, “हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस तरह से मारा जा रहा है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. अवामी लीग, पुलिस, वकील, पत्रकार, कलाकार, हर किसी को निशाना बनाया जा रहा है.”
शेख हसीना ने अपने पिता और बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान सहित अपने पूरे परिवार की भयानक हत्याओं को याद करते हुए कहा, “मैंने एक ही दिन में अपने पिता, माता, भाई, सभी को खो दिया. और फिर उन्होंने हमें देश लौटने नहीं दिया. मुझे अपने लोगों को खोने का दर्द पता है. अल्लाह मेरी रक्षा करता है, शायद वह मेरे माध्यम से कुछ अच्छा करवाना चाहता है. जिन लोगों ने ये अपराध किए हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. यह मेरी प्रतिज्ञा है.”
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
Rajasthan: डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा-ये लोग सिर्फ लूट-खसोट और कुर्सी के लालच में...
भिवंडी में 5 साल पूर्व नाबालिग की हत्या का फरार आरोपी रबानी गिरफ्तार
WATCH: केएल राहुल ने विकेट के पीछे से बदल दिय मैच, देखिए कैसे प्लान किया यशस्वी का विकेट
जमीन के नीचे हो रही बड़ी हलचल, दो हिस्सों में फट जाएगी भारत की धरती, हमेशा के लिए बदलने वाला है भारत का नक्शा..
Yamaha FZS: युवा राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प