Mumbai , 1 अगस्त . अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के लिए 1 अगस्त का दिन डबल खुशी लेकर आया है, क्योंकि इस दिन उनकी मां वंदना लोखंडे और पति विक्की जैन का जन्मदिन है. अंकिता ने इस खास मौके पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए डबल खुशी का दिन है.
उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर अपनी शादी की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी मां और विक्की साथ में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज खुश होने की दोहरी वजह!”
अंकिता ने मां और पति को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें अपने दिल के करीब बताया. उन्होंने लिखा, “मेरे दिल के सबसे खास कोनों में बसे दो लोगों, मेरी मम्मा और मेरे विक्की को जन्मदिन की ढेरों बधाई. मैं आप दोनों की हमेशा आभारी हूं.”
अंकिता और विक्की की शादी दिसंबर 2021 में Mumbai के ग्रैंड हयात होटल में धूमधाम से हुई थी.
यह जोड़ा सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में नजर आया था, जहां उनके झगड़े और प्यार और दुलार भरे सफर ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
हाल ही में, अंकिता और विक्की ने कुकिंग-कॉमेडी रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट 2’ में हिस्सा लिया था, जहां उनकी जोड़ी को दर्शकों का प्यार मिला.
इस शो में अंकिता और विक्की के अलावा कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, निया शर्मा, रीमा शेख, सुदेश लहरी, एल्विश यादव, रुबीना दिलैक, अली गोनी और कश्मीरा शाह जैसे सितारे भी शामिल हुए.
शो को भारती सिंह ने होस्ट किया और शेफ हरपाल सिंह सोखी जज की भूमिका में थे. शो के दूसरे सीजन के विजेता एल्विश यादव और करण कुंद्रा रहे.
शो के समापन पर अंकिता और विक्की ने एक भावुक नोट साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें विक्की ने चैनल को धन्यवाद दिया और अंकिता ने कहा कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ ने उन्हें एक नया परिवार दिया. उनके नोट में लिखा था कि दर्शकों का प्यार उन्हें हमेशा प्रेरित करता है. उन्होंने सह-कलाकारों और शो की पूरी टीम की भी तारीफ की, जिनके साथ उन्होंने ऑन और ऑफ-कैमरा ढेर सारी यादें बनाईं.
–
एमटी/केआर
The post अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन और मां को दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- ‘डबल खुशी’ वाला दिन appeared first on indias news.
You may also like
आज का कन्या राशिफल, 2 अगस्त 2025 : सुख साधन पाएंगे, परिवार से सहयोग मिलेगा
आज का मकर राशिफल, 2 अगस्त 2025 : करीबी दोस्तों का मिलेगा साथ, परिवार में तालमेल बना रहेगा
विधान परिषद में रमी खेलने वाले कोकाटे बने खेल मंत्री, एकनाथ शिंदे पर दबाव बढ़ा, दिल्ली जाने की वजह क्या?
चीते का ख्याल रखने बुला रहा ये देश, निकाली वैकेंसी, 4 शर्तें पूरी कर आप भी पा सकते हैं ये जॉब
Aaj Ka Ank Jyotish 2 August 2025 : मूलांक 2 वालों को होगा धन लाभ, बढ़ेगा सम्मान, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल