Mumbai , 9 अगस्त . टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री दिलाने का झांसा देकर Bhopal के डॉ. अभिनीत गुप्ता से 10 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज केस सामने आया है.
फिल्मी स्टाइल में बिग बॉस में एंट्री करवाने के नाम पर डॉक्टर अभिनीत से Mumbai के जालसाज ने दस लाख रुपए ऐंठ लिए. अब इसकी फिर से First Information Report दर्ज हुई है और पुलिस धोखेबाज की तलाश में लगी है.
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता ने अपने साथ हुई धोखेबाजी की पूरी कहानी पुलिस को बताई. अभिनीत गुप्ता ने बताया कि 2022 में करण सिंह Bhopal ऑडिशन के लिए आए थे, जहां उनसे मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने कहा कि आप बिग बॉस में ट्राई क्यों नहीं करते. उन्होंने कहा कि उनकी बिग बॉस में अच्छी पहचान है और वह मेरी बैकडोर एंट्री वहां करवा देंगे.
उन्होंने एक करोड़ रुपए देने की बात कही, और मैंने कहा कि मेरे पास उतने पैसे नहीं हैं. फिर वह Mumbai चले गए और उन्होंने फोन पर मेरी बात अपने सहयोगियों से करवाई. उन्होंने मुझसे 60 लाख रुपए देने की बात की और कैश देने की बात कही. उन्होंने मुझे Mumbai बुलाया और एंडेमोल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरीश शाह से मुलाकात करवाई.
बीकेसी स्थित हरीश शाह के ऑफिस में मेरी मीटिंग हुई, जहां करण सिंह, सोनू कुंतल, और प्रियंका बनर्जी भी थे. मुझे लगा कि मामला भरोसे लायक है. उन्होंने मुझसे पैसे मांगे, तो मैंने कहा कि बिग बॉस को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी एंडेमोल के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करूंगा, लेकिन करण सिंह ने कहा कि नहीं, मुझे उन्हें कैश देने होंगे. मैंने नकद न देने की बात कही, तो उन्होंने कहा कि एडवांस के रूप में 10 लाख रुपए दे दें. मैंने Bhopal पहुंचकर करण सिंह को दस लाख रुपए ट्रांसफर किए.
जब बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की गई तो उसमें मेरा नाम नहीं था. जब मैंने करण सिंह प्रिंस से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वाइल्ड कार्ड के तौर पर बीच शो में एंट्री होगी. लेकिन, ‘बिग बॉस’ शो खत्म हो गया तो उन्होंने कहा कि अगले सीजन में करवाएंगे. वापस मुझे Mumbai बुलाया और मुझे बिग बॉस के सेट पर लेकर गए और शो के क्रिएटिव डायरेक्टर से मुलाकात करवाई. लेकिन, कुछ नहीं हुआ. सीजन 17 भी खत्म हो गया तो मैंने करण सिंह से 10 लाख रुपए लौटाने को कहा. लेकिन, वह मुझे घुमाते रहे. आखिर में मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने गया, लेकिन वहां भी काफी देर की गई और लगभग दो साल बाद बड़ी परेशानी से First Information Report दर्ज की गई.
पुलिस ने आरोपी करण सिंह के खिलाफ अब Mumbai में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
Bhopal के डॉ. अभिनीत गुप्ता ने कहा कि मैं सभी को जागरूक करना चाहता हूं कि करण सिंह प्रिंस जैसे लोग मेरी तरह बहुत से लोगों के साथ धोखेबाजी कर रहे होंगे. आप लोग लालच में न पड़ें और धोखेबाजों से सावधान रहें.
–
जेपी/एबीएम
The post रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में एंट्री दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे, मुंबई में नई एफआईआर दर्ज appeared first on indias news.
You may also like
कलियुग की आखिरी रात क्या होगा? विष्णुˈ पुराण की ये 4 भविष्यवाणियों को सुनकर दहल जायेंगे आप
मोतीलाल ओसवाल ने अपने पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल, HDFC Bank समेत इन 6 स्टॉक को दी जगह तो इन्हे किया बाहर
सुबह-सुबह उठते ही ब्रश करने की गलतीˈ कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक
पेट की चर्बी बढ़ना कितना ख़तरनाक है, इस पर क़ाबू पाने के लिए आज़मा सकते हैं ये उपाय
1000 रुपये में देता है एक कपˈ चाय, इसके बाद भी चाय के ठेले पर रोज लगती है हजारों की भीड़, जानिए क्या है इस 'गोल्डन टी' का राज़