मुंबई, 7 अप्रैल . सात साल बाद दोबारा ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आईं फिल्म निर्माता-लेखिका ताहिरा कश्यप को उनके पति-अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ ही फिल्म जगत के कई सितारे प्रोत्साहित करते नजर आए. किसी ने उन्हें बहादुर तो किसी ने हीरो बताया.
सोशल मीडिया पर शेयर ताहिरा के पोस्ट पर उनके पति और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने लिखा, “माई हीरो.”
अभिनेता गजराज राव ने लिखा, “इसे कहते हैं असली बहादुरी. अपना दर्द साझा कर दिया दुनिया के संग वो भी बिना बेचारगी जताए … हमारी दुआएं तुम्हारे साथ हैं ताहिरा.“
अपारशक्ति खुराना ने लिखा, टाइट हग भाभी! हम जानते हैं आप जीत जाएंगी.“
कैंसर से जंग जीतने वाली अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने लिखा, “मेरे पास कोई शब्द नहीं है बेबी! बस तुम्हारे लिए ढेरों प्यार, ताकत और प्रार्थनाएं भेज रही हूं.
ताहिरा को हिम्मत देते हुए अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने लिखा, “ मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, मेरी दोस्त. तुमने बॉलिंग में हम सभी को हराया है और तुम इसे भी हरा दोगी. तुम्हें ढेरों प्यार.”
निर्माता-निर्देशक गुनीत मोंगा ने लिखा, “मैं तुमसे प्यार करती हूं! यह समय भी गुजर जाएगा और तुम इस पर विजयी पाओगी.”
भावना पांडे ने लिखा, “ तुम्हारे लिए ढेरों प्यार और ताकत.” अभिनेता नकुल मेहता ने लिखा, “आपको बेस्ट एनर्जी मिले ताहिरा.”
गायिका शक्ति मोहन ने लिखा, “आप बहुत मजबूत हैं. आई लव यू.” अभिनेत्री अदिती देव शर्मा ने लिखा, “तुम्हारे लिए दुआ.”
फिल्म निर्माता-लेखिका ताहिरा कश्यप सात साल बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई हैं. इस खबर की पुष्टि उन्होंने खुद की है. विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने इसे अपना सेकंड राउंड बताया.
इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए ताहिरा ने पोस्ट में लिखा, “सात साल की इरिटेशन और तकलीफ या रेगुलर चेकअप के बाद यह फिर से सामने आया. मैं दूसरों को भी यही सलाह देती हूं कि रेगुलर मैमोग्राम्स (टेस्ट) करवाते रहें. मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है.
वहीं, कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जब जिंदगी आपको नींबू दे तो नींबू पानी बना लें और जब जिंदगी दोबारा आपकी तरफ नींबू ही फेंके तो आप इसे आराम से अपने काला-खट्टा ड्रिंक में निचोड़ें और अच्छी भावनाओं के साथ इसे इंजॉय करें. क्योंकि एक तो वो ड्रिंक ज्यादा अच्छा होता है और दूसरा, तुम्हें पता है कि तुम फिर से पूरी ताकत के साथ इसका सामना करोगे.“
ताहिरा ने आगे लिखा, “ विडंबना यह है कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है, आइए हम अपनी क्षमता के अनुसार खुद की देखभाल करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, वह करें. ताहिरा ने अपनी पोस्ट के साथ वन मोर टाइम भी लिखा.”
बता दें, इससे पहले 2018 में ताहिरा को कैंसर होने का पता चला था. उन्होंने डटकर इसका सामना किया और अक्सर लोगों को प्रोत्साहित करती नजर भी आती हैं.
इससे पहले विश्व कैंसर दिवस के मौके पर ताहिरा ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के विषय में बात की थी और इस योजना को निर्धन पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण बताया था.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
Major Setback for Customers: RBI Cancels License of Color Merchants Co-operative Bank
सपा नेताओं के बयानों पर मायावती की तीखी प्रतिक्रिया, बोलीं- दलित वर्ग से जुड़े लोगों को आगे कर...
Rajasthan News: विधानसभा में पारित 4 विधेयकों को राज्यपाल की मंजूरी, लोकतंत्र सेनानियों को अब मिलेगी ₹20 हजार मासिक पेंशन
दिल्ली में हर 70 पार बुजुर्ग को मिलेगा 'आयुष्मान कार्ड',अप्रैल के अंत तक लागू होगी योजना
पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन काे पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की