बागपत, 7 सितंबर (Udaipur Kiran News). बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान शनिवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने साथियों संग पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, थाना बिनौली पुलिस माखर पुलिया पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. रोकने पर उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने राजा उर्फ सलमान पुत्र युसुफ, निवासी नई बस्ती ग्राम व थाना सिंघावली अहीर, जनपद बागपत को घायल कर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एचएफ डीलक्स बाइक बरामद की है. फरार दोनों बदमाशों की तलाश के लिए कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है.
बिनौली थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया आरोपी राजा उर्फ सलमान थाना सिंघावली अहीर का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर आठ से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
You may also like
Vice Presidential Election: पीएम मोदी, शाह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों ने डाले वोट, देर रात तक आएंगे परिणाम
क्या भारत हांगकांग ओपन 2025 में मेडल की झड़ी लगाएगा? पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग पर सबकी निगाहें!
Motorola Razr 60 Swarovski Edition: 35 असली क्रिस्टल्स और दमदार फीचर्स के साथ धमाकेदार एंट्री
Nepal: युवाओं के भारी विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा
Aizaz Khan के पास इतिहास रचने का मौका, T20I में टीम इंडिया का भी कोई गेंदबाज़ नहीं कर पाया है ये कारनामा