मोतिहारी, 21 सितंबर . बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन इलाके से Police और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई में पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पकड़ा है.
इनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए विदेशी नागरिक नेपाल के रास्ते बिहार पहुंचे थे.
बताया जाता है कि Saturday की देर रात एसएसबी को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध विदेशी Patna जाने की फिराक में हैं और एक गांव से निकले हैं.
एसएसबी के अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना Police को दी. Police के एक अधिकारी ने बताया कि एसएसबी और Police की एक संयुक्त टीम घोड़ासहन बस स्टैंड पहुंची और तलाशी शुरू की. इसके बाद Police ने एक यात्री बस में सवार सभी चार लोगों को हिरासत में ले लिया. एक व्यक्ति बाद में पकड़ा गया.
सभी अंधेरे में एक यात्री बस में सवार थे. बताया गया कि पकड़े गए विदेशियों में चार सूडानी और एक बोलिविया का नागरिक है. इनके पास से उर्दू में लिखे नोट्स, कुछ पुस्तकें और दस्तावेज बरामद हुए हैं.
मोतिहारी Police ने मुख्यालय को भी इसकी सूचना दे दी है. Police टीम मामले की जांच में जुट गई है. Police ने बताया कि टीम सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गए लोगों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है. Police उनके पास से मिले कागजातों की जांच कर रही है.
पूर्वी चंपारण के Police अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने को बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान सूडान निवासी अब्दुल फितह (44), रमा सिद्दीकी (38), अली अब्दुल गफ्फार (27), अहमद डफआला (37) तथा बोलिविया निवासी मिगुएल सोलानो चावेज के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में सूडानी नागरिकों ने पढ़ाई करने की बात स्वीकार की है. हालांकि, सभी नेपाल के रास्ते बिहार आने की बात को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके हैं. इनसे आईबी के अधिकारी ने भी पूछताछ की है.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like
लखनऊ में चेन स्नैचरों का पीछा कर रहे थे कारोबारी, बदमाशों ने स्कूटी में लात मारकर गिराया, हादसा नहीं हत्या
जीएसटी सुधार, भारत-अमेरिका संबंध या बिहार चुनाव... किन 5 मुद्दों पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी?
मजेदार जोक्स: मम्मी, मेरा नाम पप्पू क्यों रखा?
Wanindu Hasaranga ने की Rashid Khan के महारिकॉर्ड की बराबरी, बने T20 Asia Cup के इतिहास के नंबर-1 बॉलर
गंदा काम होता था, घरों में रिश्ते तक नहीं आते.... अयोध्या की उस गली की कहानी जहां 'धंधा' पकड़ा गया