जम्मू, 28 सितंबर . जम्मू एयरपोर्ट पर Sunday को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ. इस ईमेल में ‘बम ब्लास्ट’ और ‘मैं पहुंच चुका हूं’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था.
इस ईमेल के सामने आते ही एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं.
जानकारी के अनुसार, धमकी भरे मेल की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ ने तुरंत एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी शुरू की. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती गई. एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
इससे पहले, Sunday को ही दिल्ली के कई स्कूलों, संस्थानों और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली. हालांकि, जांच के बाद दिल्ली Police ने स्पष्ट किया कि वहां भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है.
Police और साइबर सेल इन ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं.
इससे पहले, 20 सितंबर को दिल्ली के कई स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी मिलने वाले स्कूलों में नजफगढ़ का कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, कुतुब मीनार स्थित सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और द्वारका का डीपीएस स्कूल शामिल थे. हालांकि, जांच के बाद ये धमकी झूठी पाई गई थी.
इसी तरह, 13 सितंबर को दिल्ली के शालीमार बाग, द्वारका और साकेत स्थित मैक्स के तीन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. मैक्स हॉस्पिटल के सेंटर ऑफिस को मिले ईमेल में स्पष्ट धमकी दी गई थी कि अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा. हालांकि, यह भी अफवाह मात्र साबित हुई.
–
पीएसके/एएस
You may also like
रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ प्यार, कुएं में मिला कंकाल… क्या है ये खौफनाक कहानी?
संघ की स्थापना भारतीय समाज के मूल्यों को बनाए रखने और उन्हें मजबूत करने के लिए की गई थी: विजय शर्मा
मुंबई के मलाड में नकली पुलिस वाहन और वर्दी के साथ शूटिंग, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
मेरठ पुलिस ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया
Box Office Collection: कांतारा चैप्टर 1 पहले ही दिन तोड़ सकती है इन फिल्मों का रिकॉर्ड