अगली ख़बर
Newszop

बेंगलुरु: ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट गिरफ्तार, ब्राजीलियाई मॉडल से छेड़छाड़ का आरोप

Send Push

Bengaluru, 28 अक्टूबर . Bengaluru के आर.टी. नगर में एक ब्राजीलियाई मॉडल के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में Police ने ब्लिंकिट के डिलीवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है.

आरोपी की पहचान कुमार राव पवार के रूप में हुई है, जो इसी इलाके का रहने वाला है. वह एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है और ब्लिंकिट के लिए पार्ट-टाइम डिलीवरी का काम करता है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना 17 अक्टूबर की दोपहर करीब 3:20 बजे की है. ब्राजीलियाई मॉडल अपने दो फ्लैटमेट्स विक्टोरिया और एमिली के साथ अपार्टमेंट में रहती है. विक्टोरिया ने ब्लिंकिट ऐप से खाना ऑर्डर किया था. इसके बाद अपना खाना लेने ब्राजीलियाई मॉडल दरवाजे पर गई. शिकायत के मुताबिक, डिलीवरी एजेंट ने उसके साथ बदतमीजी की और अनुचित तरीके से छुआ.

इसके बाद, डर और घबराहट में महिला ने एजेंट को धक्का देकर भगाया और दरवाजा बंद कर लिया. उसने तुरंत किसी को नहीं बताया, लेकिन बाद में अपने फ्लैटमेट्स को घटना की जानकारी दी. तीनों ने अपनी कंपनी के मैनेजर कार्तिक को फोन किया. कार्तिक ने अपार्टमेंट का cctv फुटेज चेक किया और घटना की पुष्टि होने पर 25 अक्टूबर को Police में शिकायत दर्ज कराई.

Police ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 75(1) और 76 के तहत केस चल रहा है. ये धाराएं यौन उत्पीड़न और महिला की गरिमा भंग करने से जुड़ी हैं. Police जांच कर रही है और cctv फुटेज को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.

वहीं, ब्लिंकिट कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन ऐसे मामलों में कर्मचारियों की बैकग्राउंड चेकिंग और ट्रेनिंग पर जोर देने की मांग हो रही है. पीड़िता ब्राजील से मॉडलिंग के लिए India आई थी और स्थानीय कंपनी के साथ काम कर रही है.

Police का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है. अगर दोष साबित हुआ तो सख्त सजा हो सकती है. शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं और social media पर इस घटना की चर्चा तेज है.

एसएचके/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें