Mumbai , 30 जुलाई . अभिनेत्री प्रियंवदा कांत जल्द ही ‘एण्ड टीवी’ के नए धारावाहिक ‘घरवाली पेड़वाली’ में लतिका की भूमिका में नजर आएंगी. इस शो में वह पेड़वाली- यानी एक आत्मा की भूमिका निभा रही हैं. अभिनेत्री ने बताया कि टीवी पर सुपरनैचुरल कॉमेडी वाले शो बहुत कम हैं.
प्रियंवदा ने बताया कि भारतीय टेलीविजन पर सुपरनैचुरल कॉमेडी बहुत कम देखने को मिलती है और यही वजह है कि यह शो उनके लिए खास है.
‘घरवाली पेड़वाली’ की कहानी लतिका नामक एक आत्मा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अचानक जीवित लोगों की दुनिया में लौट आती है. वह मुख्य पात्र जीतू शर्मा की पत्नी के रूप में सामने आती है. प्रियंवदा ने अपनी भूमिका के बारे में कहा, “लतिका सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि इस कहानी का भावनात्मक और कथानक का केंद्र है. उसका किरदार कहानी को आगे बढ़ाता है. इस अनोखे और फ्रेश थीम वाले शो का हिस्सा बनकर मैं उत्साहित हूं.”
प्रियंवदा ने बताया कि लतिका का किरदार जीवंत, कॉमेडी और चुलबुला है, जिसे निभाना उनके लिए बेहद मजेदार है. उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा से हास्य किरदार निभाना पसंद है और यह मेरा मजबूत पक्ष है. लतिका की मजाकिया नेचर से मैं खुद को जोड़ पाती हूं, क्योंकि मुझे वास्तविक जीवन में भी मजाक करना पसंद है. इस शो में हास्य, भावनाओं, छोटे शहर के आकर्षण और देसी अंदाज का शानदार मिश्रण है.”
इस महीने की शुरुआत में घोषणा हुई थी कि अभिनेता पारस अरोड़ा इस शो में जीतू की भूमिका निभाएंगे. जीतू एक साधारण व्यक्ति है, जिसका जीवन असामान्य परिस्थितियों में उलझ जाता है. उसे दो माताओं और दो पिताओं ने पाला है, वह दो बॉस के अधीन काम करता है और अब एक अजीब मोड़ के कारण उसकी दो पत्नियां हैं.
पारस ने कहा, “जीतू का किरदार मुझे अपनी सादगी, हास्य और भावनात्मक गहराई के कारण पसंद आया. आजकल कॉमेडी शो कम ही बनते हैं और यह शो दर्शकों को खुशी देने का मौका देता है. उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि इसकी प्रामाणिकता को और बढ़ाती है.”
‘घरवाली पेड़वाली’ जल्द ही एण्ड टीवी पर प्रसारित होगा.
–
एमटी/एएस
The post ‘घरवाली पेड़वाली’ पर बोलीं प्रियंवदा कांत- ‘टीवी पर कम दिखते हैं सुपरनैचुरल कॉमेडी शो’ appeared first on indias news.
You may also like
ind vs eng: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में ये खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं रवींद्र जडेजा
Jokes: पप्पू को बीड़ी पीने की लत लग गयी, उसके पिताजी ने लत छुड़ाने के लिए बाबा रामदेव की योगा क्लास में भेजा, पढ़ें आगे..
Malegaon Bomb Blast Case Verdict: मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सभी आरोपियों को किया बरी, जानें अदालत ने क्या कहा?
Jokes: संता का बेटा एकदम जिंदा आदमी जैसी तस्वीर बनाता था, स्कूल के मास्टर- भाईसाहब, आपका बेटा बड़ा शरारती है,. पढ़ें आगे
ind vs eng: भारतीय टीम आज से खेलेगी निर्णायक मुकाबला, इन बदलावों के साथ उतर सकती हैं मैदान में