Mumbai , 18 अक्टूबर . शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने Prime Minister Narendra Modi के उस बयान का पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने नक्सल के खात्मे पर बयान दिया था. निरुपम ने कहा कि देश को नक्सलवादी आतंकवाद को आखिरी पड़ाव पर पहुंचाने के लिए Government बधाई की पात्र है.
शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने से विशेष बातचीत में कहा कि Prime Minister मोदी ने बताया कि 2014 में जब Government बनी थी, तब देश के लगभग 125 जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे. लगातार 11 वर्षों के प्रयासों से अब नक्सलवाद में भारी कमी आई है और लक्ष्य मार्च 2026 तक India को पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त करना है. हाल ही में Maharashtra और छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि Government संविधान की मर्यादा में रहकर विकास और शांति स्थापित करने की दिशा में अंतिम चरण में पहुंच गई है.
संजय निरुपम ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि लालू यादव के करीबी और कभी सिवान-छपरा क्षेत्र में आतंक का पर्याय रहे कुख्यात गैंगस्टर शहाबुद्दीन ने बिहार में भय और हिंसा का माहौल बनाया था. अब उसी शहाबुद्दीन के बेटे को आरजेडी ने टिकट दिया है, जो अपने पिता जैसी ही भाषा और रवैया अपनाता है. उन्होंने कहा कि यदि ऐसे लोगों को मौका मिला तो बिहार में फिर से आतंक और गुंडागर्दी लौट आएगी. निरुपम ने छपरा और सिवान के मतदाताओं से अपील की कि वे ऐसे अपराधी मानसिकता वाले उम्मीदवारों को अस्वीकार करें और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं.
निरुपम ने निजामुद्दीन दरगाह में जश्न-ए-चरागा पर बवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन औलिया की दरगाह वह स्थान है जहां सदियों से हिंदू और मुसलमान एक साथ आते हैं. लगभग हजार साल पुरानी इस दरगाह का इतिहास आपसी सद्भाव और सूफी परंपराओं से जुड़ा है. सूफी संतों ने हमेशा हिंदू परंपराओं का सम्मान किया और कई मुस्लिम शासकों ने हिंदू ग्रंथों का अनुवाद कर उनके विचारों का प्रचार किया. ऐसे में अगर किसी संगठन द्वारा दरगाह में दीपावली या परस्पर सद्भाव का कार्यक्रम आयोजित करने पर आपत्ति की जाती है, तो यह कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और समाज को बांटने की साजिश है.
–
एएसएच/एससीएच
You may also like
Kidney Failure Signs : पानी पीने के बाद अगर दिखें ये बदलाव, तो समझ लें किडनी दे रही SOS सिग्नल
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास` गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
38 की उम्र में भी जादू बिखेर रहे लियोनेल मेसी, हैट्रिक जड़कर जीता MLS 2025 का गोल्डन बूट
तान्वी शर्मा ने विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ नो किंग प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे