Mumbai , 24 सितंबर . ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को लेकर सुर्खियों में हैं. Actress ने Wednesday को social media पर एक पुरानी, बिना एडिट वाली फोटो शेयर की.
Actress ने इंस्टाग्राम पर सलमान और आमिर के साथ तस्वीर पोस्ट कर फैंस को नॉस्टैल्जिया की लहर में डुबो दिया. ये तस्वीर 90 के दशक के उस दौर की याद दिलाती है, जब सितारे बिना किसी ‘पोजिशनिंग’ के दोस्ती निभाते थे.
ट्विंकल ने पोस्ट कर कैप्शन दिया, “यह रहा सबूत कि एक समय था जब हम सभी बिना फिल्टर, स्टाइलिस्ट और social media मैनेजर के भी आराम से जी लेते थे. कल देखना मत भूलिए, क्या सलमान और आमिर खान पहले एपिसोड में बच पाए ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ पर सिर्फ प्राइम वीडियो पर.”
शो की बात करें तो इसकी मेजबानी काजोल और ट्विंकल कर रही हैं. 25 सितंबर को इसका पहला एपिसोड रिलीज किया जाएगा, जिसमें आमिर और सलमान गेस्ट बनकर आएंगे.
कुल मिलाकर, ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ Bollywood को एक नया ‘नॉस्टैल्जिया चीयर’ देगा. ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में Bollywood स्टार्स की दुनिया और उनकी फिल्मों की बातें होंगी.
मेकर्स ने इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया है, जिसे देख फैंस और भी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं.
यह शो दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्रसारित किया जाएगा. हर Thursday को नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा.
शो की गेस्ट लिस्ट में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर, कृति सेनन, विक्की कौशल, गोविंदा, जाह्नवी कपूर और कई बड़े Bollywood स्टार्स शामिल हैं. इस शो का प्रीमियर 25 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होगा. हर Thursday को इसका नया एपिसोड जारी किया जाएगा.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
CWC 2025: एनेके बॉश ने दिखाया गजब का एथलेटिसिज़्म! मैडी ग्रीन को इस तरह जबदस्त डाइविंग कैच पकड़कर भेजा पवेलियन
ममता सरकार में भाजपा नेताओं की जान सुरक्षित नहीं : समीर उरांव
बाप रे! खुद के सिर में ही` ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान
जब पति लकवे का शिकार हुआ,` तो` बिखर गई 30 साल की महिला की दुनिया… तन्हाई ने करीब ला दिया गैर मर्द, फिर हुआ वो अंजाम जिसने सबको चौंका दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर हमले की निंदा की, टीएमसी पर उठाए सवाल