New Delhi, 27 अक्टूबर . भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें साल 2007 से 2024 के बीच अब तक 32 टी20 मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान सिर्फ 3 ही बल्लेबाज 500 रन का आंकड़ा छू सके हैं.
India और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में शीर्ष पर भले ही विराट कोहली मौजूद हैं, लेकिन टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ दो ही क्रिकेटर भारतीय हैं. आइए, इन सभी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.
विराट कोहली : रन-मशीन कोहली ने साल 2012 से 2024 के बीच 23 टी20 मुकाबलों में 49.62 की औसत के साथ 794 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 8 अर्धशतक निकले.
ग्लेन मैक्सवेल : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साल 2012 से 2024 के बीच India के विरुद्ध 22 टी20 मैच खेले, जिसकी 21 पारियों में 31.88 की औसत के साथ 574 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और इतने ही अर्धशतक निकले.
आरोन फिंच : इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साल 2012 से 2022 के बीच India के खिलाफ 18 टी20 मैच खेले, जिसमें 27.77 की औसत के साथ 500 रन जुटाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 62 चौके देखने को मिले. फिंच ने टीम इंडिया के विरुद्ध 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
मैथ्यू वेड : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने India के विरुद्ध कुल 17 टी20 मैच खेले, जिसमें 3 अर्धशतक के साथ 488 रन बनाए. टीम इंडिया के खिलाफ 43 चौके और 20 छक्के लगाने वाले वेड का औसत 54.22 रहा है.
रोहित शर्मा : India को अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा ने साल 2007 से 2024 के बीच 28.47 की औसत के साथ 484 रन बनाए. इस दौरान रोहित ने 4 बार अर्धशतकीय पारियां खेलीं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी. दोनों देशों के बीच कैनबरा में सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, जिसके बाद मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में सीरीज के शेष मुकाबलों का आयोजन होगा.
–
आरएसजी
You may also like

कैसे जीतेंगे T20 वर्ल्ड कप 2026, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बता दिया फॉर्मूला!

तनाव और सिरदर्द से निजात पाने के लिए ये योगासन हैं कारगर उपाय, माइग्रेन से मिलेगी राहत

MP में वोटर लिस्ट 'फ्रीज़', रात 12 बजे से नहीं जुड़ेगा कोई नया नाम, जानें अगर पिछली लिस्ट में नाम था, तो अब क्या करना होगा?

Video: भाजपा नेता का अश्लील वीडियो! बाड़मेर के खेत में की अश्लील हरकत, किसी ने कैमरे में कर ली कैद फिर..

बांग्लादेश: बीएनपी यूथ विंग के दो गुट आपस में भिड़े, एक की मौत और कई घायल




