Patna, 10 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा से पहले दिल्ली में Saturday को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में बिहार एनडीए के प्रमुख नेता हिस्सा ले रहे हैं.
बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर अंतिम मुहर लगाना है, ताकि गठबंधन मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर सके.
बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनडीए की बैठक पूरी तरह से बिहार में बेहतर Government, सुशासन और भ्रष्टाचार की राजनीति से मुक्ति के लिए समर्पित होगी.
उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन की बैठकों में सब कुछ पहले से तय होता है, लेकिन हमारी बैठक बिहार के लोगों की संवेदनशीलता और सेवा भाव को ध्यान में रखकर होगी.”
सीट बंटवारे के सवाल पर विजय कुमार सिन्हा ने भरोसा जताया कि भाजपा का सक्षम नेतृत्व सभी मुद्दों पर बारीकी से विचार कर निर्णय लेगा.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जो लोग मेवा (लाभ) की राजनीति में विश्वास रखते हैं, वे महागठबंधन में जाएंगे. हमारा मकसद सेवा है.”
वहीं, बिहार Government के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, “पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठकर यह तय करेंगे कि बिहार के लिए सबसे बेहतर निर्णय क्या हो सकता है. एनडीए पूरी तरह एकजुट है और हम 243 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.”
नितिन नबीन ने गठबंधन में किसी भी तरह की नाराजगी की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सभी सहयोगी दल एक मिशन के साथ चुनाव में उतरेंगे.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं. उन्होंने कहा, “यह राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक है, जिसमें मैं हिस्सा लेने जा रहा हूं. एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक है. किसी के आने-जाने से कोई गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.”
उन्होंने एनडीए में एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में एनडीए एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरेगा.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
मोहसिन नकवी का क्रिकेट से वजूद मिट जाएगा, एशिया कप ट्रॉफी चोर पर भारत का हथौड़ा, ये है मास्टर प्लान?
HBD Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन या धर्मेंद्र, ज्यादा अमीर कौन? देखिए जय-वीरू की संपत्ति के आंकड़े
अगर आपने ITR लेट भरी है तो क्या मिलेगा रिफंड पर ब्याज? आयकर विभाग के नियमों से समझिए पूरा हिसाब-किताब
IPS पूरण कुमार की मौत को लेकर मचा सियासी तूफ़ान! AAP नेता संजय सिंह ने मोदी-BJP पर लगाए गंभीर आरोप, देखे वीडियो
IND vs WI: एक ही जगह दो छक्के मारे, तीसरा भी उधर ही उड़ाने की कोशिश, फंस गए नीतीश कुमार रेड्डी