Mumbai , 6 नवंबर . भारतीय टेलीविजन और सिनेमा में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी Actress दीप्ति नवल अक्सर पुरानी तस्वीरें social media पर शेयर करती रहती हैं. Thursday को भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर परिवार संग एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की.
यह तस्वीर उनकी साल 1982 की है, जिसमें दीप्ति अपनी मां, पिता और छोटे भाई टी.वी. रोहिताश्व के साथ यूरोप की यात्रा के दौरान नजर आ रही हैं.
तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “मेरे दिल की यादों के एल्बम से एक आखिरी तस्वीर. 1982 में यूरोप की यात्रा, मम्मी, पिता और मेरे छोटे भाई टी.वी. रोहिताश्व के साथ.”
Actress ने बताया कि यह उनकी यूरोप यात्रा का अंतिम पड़ाव था. इसके बाद वे काम के सिलसिले से बॉम्बे की ओर रवाना हो गई थीं.
दीप्ति ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, “आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने इतने प्यारे कमेंट्स लिखे. मैंने हर एक कमेंट पढ़ा है, भले ही सबको अलग-अलग जवाब नहीं दे पाई लेकिन मुझे ऐसा लगा जैसे आप सब मेरे साथ ही थे.”
दीप्ति की यह पोस्ट देखते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. हर कोई उनके कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहा है.
दीप्ति नवल ने अपने करियर में ‘चश्मेबद्दूर’, ‘किसी से न कहना’, ‘साथ-साथ’ जैसी कई यादगार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता. टेलीविजन पर भी उनकी अदाकारी ने खूब वाहवाही बटोरी. social media पर वे अपनी निजी जिंदगी की बात करके फैंस से सीधा जुड़ाव बनाती हैं.
अभिनय के क्षेत्र में उनकी शुरुआत 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ से हुई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. इसके बाद साल 1979 में ‘एक बार फिर’ ने उन्हें दर्शकों के बीच पहचान दिलाई.
अभिनय के अलावा दीप्ति नवल पेंटर, पोएट और फोटोग्राफर भी हैं. उनकी पेंटिंग्स और फोटोग्राफी की कई प्रदर्शनियां भी लग चुकी हैं.
–
एनएस/वीसी
You may also like

Bigg Boss 19: स्टोर रूम में छिपकर लौटे प्रणित मोरे, फरहाना-कुनिका के उड़े होश, तो मृदुल ने लपककर गले से लगा लिया

Voter List Download 2003 Uttar Pradesh: घर बैठे वोटर लिस्ट कर सकते हैं डाउनलोड, पूरी प्रक्रिया जानिए

Health Tips- फ्रिज में रखा खाना कितनी देर तक रहता हैं सुरक्षित, जानिए पूरी डिटेल्स

Rajasthan: सड़क सुरक्षा को लेकर अब भजनलाल सरकार कर रही है ऐसा, एक्शन मोड में आया नगरीय विकास विभाग

टेस्ला से एलन मस्क को मिलेंगे एक ट्रिलियन डॉलर मूल्य के शेयर




